उल्लेखनीय है कि पुलिस की ओर से इस घटनाक्रम के संबंध में पूर्व में बताया गया था, नवरात्रि पर्व के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ता अजय नामदेव और ग्राम पंचायत सिंहपुर के सरपंच योगेन्द्र धूरिया के बीच विवाद हुआ था। जिसका पटाक्षेप कर उनके बीच आपस में सुलह कराने के उद्देश्य से दोनों को अजयगढ़ थाना बुलाया था। थाना में योगेन्द्र पहले से मौजूद था तभी अजय नामदेव भी वहां पहुंचा। अजय कुर्सी में बैठने के लिए जैसे ही नीचे झुका तभी कथित तौर पर उसकी कमर में छिपा अवैध कट्टा अचानक नीचे जमीन पर गिर गया। इस बीच मामले को तूल पकड़ते और दूसरे पक्ष को हंगामा करते देख कथित तौर अजय नामदेव अवैध लोड कट्टा को छोड़कर मौके से भाग निकला था। पुलिस के द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम के सीसीटीव्ही फुटेज होने की बात भी कही गई थी। इस मामले में अजयगढ़ थाना पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ता अजय के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया था।