नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ रैली निकालकर DGP के नाम सौंपा ज्ञापन

0
12
अवैध शराब सहित अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री को पूर्णतः बंद करवाने की मांग को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज डीजीपी के नाम पर रैपुरा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

*    प्रभावी कार्यवाही न होने पर धरना-प्रदर्शन-आंदोलन करने की दी चेतावनी

*    भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा चलाया जा रहा है नशामुक्ति अभियान

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) जिले की रैपुरा तहसील क्षेत्र अंतर्गत गांव-गांव अवैध शराब, गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थों की कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। तेजी से बढ़ते नशे के अवैध कारोबार लगाम न लगने चिंतित और नाराज भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा आज रैपुरा क़स्बा में रैली निकालकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) के नाम स्थानीय थाना प्रभारी मनीष यादव को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से नशे के अवैध कारोबार को पूर्णतः बंद करवाने के लिए ठोस कदम उठाने की पुरजोर मांग की है। समाजहित से जुड़ी इस मांग पर प्रभावी कार्यवाही न होने की स्थिति में भगवती मानव कल्याण संगठन ने पखवाड़े भर बाद विशाल धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करने की चेतावनी दी है।