नई दिल्ली। रडार न्यूज कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग से ठीक पहले अंतिम चरण में पीएम मोदी का चुनावी प्रचार शुरू होते ही सूबे का सियासी पारा गर्म है। इस सियासी गर्मी की पहली तपिश जेडीएस और पार्टी प्रमुख पूर्व पीएम देवगौड़ा पर पड़ी है। पीएम ने अपनी पिछली रैली में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए देवगौड़ा की तारीफ कर दी, तो सिद्धारमैया ने एक बार फिर जेडीएस के बीजेपी की बी टीम होने का शिगूफा एक बार फिर छेड़ दिया। देवगौड़ा की सफाई भी आई तो अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे तौर पर उनसे पूछ लिया कि वह कर्नाटक को बताएं कि किसके साथ हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिये सत्ता बचाने की चुनौती है, वहीं भाजपा के लिये मिशन कांग्रेस मुक्त भारत। ऐसे में दोनों ही पार्टियां यहां अपना पूरा जोर आजमा रहीं है। दोनों ही पार्टियों के राष्ट्रीय नेता कर्नाटक में डेरा जमाये हुए हैं। जिससे स्पष्ट होता है कि यह चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से कितना अहम है।