* शिक्षकों को घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाने की योजना का शुरू हुआ विरोध
* अपाक्स संगठन ने प्रांतीय आव्हान पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
* कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई कराने की मांग
शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग की हमारा घर-हमारा विद्यालय योजना 2020 के क्रियान्वयन से छात्रों और शिक्षकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है। यह दावा अपाक्स संगठन ने किया है। छात्रों और शिक्षकों के स्वास्थ्य से जुड़ीं गंभीर चिंताओं का हवाला देते हुए देते अपाक्स संगठन ने इस योजना को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की है। मौजूदा संकट को देखते हुए कोरोना से बचाव के लिए सिर्फ ऑनलाइन पढाई कराने की मांग की जा रही है। इस सम्बंध में गत दिनों अपाक्स संगठन जिला शाखा पन्ना के अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह यादव के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं प्रमुख सचिव शिक्षा के नाम एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया गया है कि, हमारा घर-हमारा विद्यालय योजना से छात्रों और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा काफी बढ़ गया है। इस योजना के अंतर्गत शिक्षकों का घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाना कोरोना संक्रमण के प्रसार की वजह बन सकता है।

उल्लेखनीय है कि पिछले चार माह से कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन की स्थिति निर्मित है। लॉकडाउन होने से सभी शिक्षा संस्थान बंद हैं। जिसकी वजह से छात्र-छात्राओं की शिक्षा बाधित है। इन विषम परिस्थितियों में बच्चों की पढ़ाई न रुके इसलिए उन्हें शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा इस योजना को पिछले माह से प्रारंभ किया गया है। हमारा घर-हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को घर पर ही शिक्षा प्रदान की जा रही है। राज्य शिक्षा केन्द्र की इस अनूठी योजना का अपाक्स संगठन इसलिए पुरजोर विरोध कर रहा है, क्योंकि कुछ जिलों में कतिपय शिक्षक कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इतना ही नहीं अशोकनगर के शिक्षक संजीव रघुवंशी कोरोना पॉजिटिव होकर अपनी जान गवां चुके हैं।
कोरोना योद्धा घोषित किया जाए





