उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत नगर परिषद् देवेन्द्रनगर ने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2019-20, माह फरवरी में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर 100 प्रतिशत ग्रेडिंग अंक के साथ प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। नगर परिषद् देवेन्द्रनगर ने अपने इस उपलब्धि से विभागीय प्रदर्शन में सराहनीय योगदान किया है। इसके लिए पी. नरहरि आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल ने देवेन्द्रनगर सीएमओ मेहमूद हसन को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही यह उम्मीद भी जताई है कि भविष्य में इसी तरह निष्ठा एवं समर्पण भावना से आमजन की सेवा निष्पादन में सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का संतुष्टतापूर्वक निराकरण करते रहेंगे।