कोरोना के खिलाफ जारी जंग में एकजुटता का दिया सन्देश, मोमबत्ती और दियों की रोशनी से जगमगाया शहर

0
588
शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) प्रधानमंत्री के आव्हान पर रविवार को पन्ना सहित आंचलिक क्षेत्रों में रात्रि 9 बजे 9 मिनिट के लिए लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दीपक, मोमबत्ती, टार्च और मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना के खिलाफ जारी जंग में एकजुटता का सन्देश दिया। हजारों-लाखों दियों और मोमबत्ती की रोशनी जगमगाते शहर का नजारा दीपावली का आभास करा रहा था। घरों की छतों-बालकनी एवं दरवाजे पर झिलमिलाती रोशनी कोरोना रूपी आपदा को हर हाल में हारने के लिए तत्पर लोगों के जज्बे और हौसले से रोशन उम्मीद की मशाल नजर आ रही थी। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए पिछले माह लोगों ने प्रधानमंत्री के आव्हान पर जनता कर्फ्यू लगाया था। जनता कर्फ्यू की शाम समय उन सभी योद्धाओं के लिए ताली-थाली-घंटी बजाकर आभार जताया था जोकि अपनी जान की परवाह न कर इस संकट से मुकाबला करने में रात-दिन जुटे हैं। रविवार को दीपक-मोमबत्ती आदि जलाने दौरान कुछ उत्साही लोगों ने आतिशबाजी भी की। लॉकडाउन के चलते अपने घरों में रह रहे लोगों में दीपक प्रज्जवलित करने को लेकर काफी उत्साह देखा गया।