इस जघन्य हत्याकाण्ड के बाद से कोहनी पिपरी गाँव में तनावपूर्ण स्थिति निर्मित है। नवयुवक इंद्रजीत सिंह लूनिया ने नाबालिग कीर्ति लोधी की हत्या आखिर क्यों की, फिलहाल यह रहस्य बरकरार है। मृतिका के चाचा रामदुलारे लोधी ने बताया कि इंद्रजीत सिंह या उसके परिवार से हमारे परिवार की किसी तरह की कोई बुराई नहीं है। इंद्रजीत और कीर्ति के बीच किसी तरह के संबंध होने के सवाल पर रामदुलारे ने अनभिज्ञता जताते हुए बताया कि इंद्रजीत लूनिया चूँकि आपराधिक प्रकृति का है इसलिए उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
कोतवाली थाना पन्ना में पदस्थ उप निरीक्षक एम. एल. यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या की वारदात के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हत्या की वजह के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रारंभिक पुलिस जाँच इसका पता नहीं चल सका। आरोपी के पकड़े जाने पर जघन्य हत्याकाण्ड का आधिकारिक तौर पर खुलासा होने की बात पुलिस की ओर से कही जा रही है। कोतवाली थाना पन्ना पुलिस ने इस घटना पर हत्या का मामला दर्ज किया है।