धारदार हथियार से हमलाकर युवती की निर्मम हत्या, सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर फ़रार हुआ आरोपी युवक

0
2103
पन्ना में शव विच्छेदन गृह के बाहर खड़े मृतिका के परिजन एवं कोतवाली थाना पुलिस के अधिकारी।

* पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहनी पिपरी ग्राम की घटना

* दिशा मैदान के लिए खेतों की ओर जाते समय युवती पर किया हमला

* सिरफिरे हत्यारोपी ने मृतिका की छोटी बहिन पर भी किया हमले का प्रयास

पन्ना। (www.radarnews.in) जिले के कोतवाली थाना पन्ना अंतर्गत आने वाले ग्राम कोहनी पिपरी में एक सिरफिरे युवक ने अपने ही गाँव की एक नाबालिग युवती की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी नृशंस हत्या कर दी। हत्या की यह सनसनीखेज़ वारदात शुक्रवार 7 फरवरी की शाम करीब 5:30 बजे की है। घटना के समय कीर्ति लोधी पुत्री स्व. रूपलाल लोधी 16 वर्ष अपनी छोटी बहिन के साथ दिशा मैदान के लिए खेतों की ओर जा रही थी। रास्ते में घात लगाए बैठे इंद्रजीत सिंह लूनिया पिता राममिलन लूनिया 22 वर्ष ने मौका पाकर कीर्ति की गर्दन पर बका से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्यारोपी इंद्रजीत सिंह लूनिया ने मृतिका कीर्ति लोधी की छोटी बहिन पूर्ती लोधी 12 वर्ष पर भी हमला करने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकली।
इस जघन्य हत्याकाण्ड के बाद से कोहनी पिपरी गाँव में तनावपूर्ण स्थिति निर्मित है। नवयुवक इंद्रजीत सिंह लूनिया ने नाबालिग कीर्ति लोधी की हत्या आखिर क्यों की, फिलहाल यह रहस्य बरकरार है। मृतिका के चाचा रामदुलारे लोधी ने बताया कि इंद्रजीत सिंह या उसके परिवार से हमारे परिवार की किसी तरह की कोई बुराई नहीं है। इंद्रजीत और कीर्ति के बीच किसी तरह के संबंध होने के सवाल पर रामदुलारे ने अनभिज्ञता जताते हुए बताया कि इंद्रजीत लूनिया चूँकि आपराधिक प्रकृति का है इसलिए उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। कोतवाली थाना पन्ना में पदस्थ उप निरीक्षक एम. एल. यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या की वारदात के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हत्या की वजह के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रारंभिक पुलिस जाँच इसका पता नहीं चल सका। आरोपी के पकड़े जाने पर जघन्य हत्याकाण्ड का आधिकारिक तौर पर खुलासा होने की बात पुलिस की ओर से कही जा रही है। कोतवाली थाना पन्ना पुलिस ने इस घटना पर हत्या का मामला दर्ज किया है।