चना, मसूर और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी 25 मार्च से

0
691
सांकेतिक फोटो।

* केन्द्र ने 15.62 लाख मीट्रिक टन खरीदी की स्वीकृति दी

भोपाल। रडार न्यूज  मध्यप्रदेश में रबी वर्ष-2018-19 की रबी उपज चना, मसूर और सरसों का समर्थन मूल्य पर उपार्जन 25 मार्च से 90 दिन तक किया जायेगा। केन्द्र शासन ने तीनों जीन्सों की कुल 15 लाख 62 हजार 500 मीट्रिक टन खरीदी का अनुमोदन प्रदान किया है। इसमें अधिकतम 11 लाख 48 हजार 750 मीट्रिक टन चना, एक लाख 69 हजार 750 मीट्रिक टन मसूर तथा अधिकतम 2 लाख 44 हजार मीट्रिक टन सरसों शामिल है। संबंधित संस्थानों को पंजीकृत कृषकों से समर्थन मूल्य पर औसत एफएक्यू गुणवत्ता का अनाज नियमानुसार उपार्जित करने के लिये कहा गया है। साथ ही, किसानों के खाते में उपार्जन के बाद तीन दिन में समर्थन मूल्य पर भुगतान करने के निर्देश दिये गये हैं।