* ट्रक चालक के खिलाफ पन्ना पुलिस ने दर्ज किया आबकारी एक्ट का मामला
पन्ना। रडार न्यूज मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब से लोड एक ट्रक को पकड़ा है। धार से रीवा जा रहे ट्रक क्रमांक MP-07-HB-1638 में 7,42,500 रुपये मूल्य की अँग्रेजी शराब लोड बताई जा रही है। इस ट्रक को 24 जनवरी को रीवा वेयर हाउस पहुँचना था लेकिन यह निर्धारित समयावधि में वहाँ नहीं पहुँचा। शराब के अवैध परिवहन की नियत से संदेहात्मक स्थिति में इस ट्रक को सोमवार को जब पकड़ा गया तो उसका चालक पहले ही फरार हो चुका था। ट्रक में मौजूद हेल्पर सरदार लाल पिता मंगीलाल 40 निवासी गुड़भेली थाना बड़ोद जिला आगर मध्यप्रदेश को कोतवाली थाना पन्ना पुलिस ने हिरासत में लेकर पूँछतांछ की गई। दस्तावेजों की जाँच में अवैध परिवहन का मामला उजागर होने पर पुलिस ने ट्रक समेत शराब को जब्त कर चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम किया है।
7 लाख रूपए है मूल्य
कोतवाली थाना पन्ना के निरीक्षक अरविन्द कुजूर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 28 जनवरी को पन्ना में सत्यम पैलेस के सामने सतना-कटनी तिराहा पर यातायात पुलिस के चेक प्वॉइंट पर यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा धार से रीवा जा रहे अँग्रेजी शराब से लोड ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कराकर सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस की टीम जब मौके पर पहुँची तो ट्रक क्रमांक MP-07-HB-1638 में त्रिपाल से ढ़ंककर रस्सी बांधकर अंदर गोवा स्प्राइट विह्स्की की 1100 पेटी रखी थी। कुल 9900 वल्क लीटर्स अँग्रेजी शराब कीमत 7,42,500 को दिनाँक 24 जनवरी को रीवा के वेयर हाउस पहुँचना था। ट्रक में मौजूद हेल्पर मंगीलाल ने पूंछतांछ में बताया कि चालक पीछे रोड में उतरकर कहीं चला गया। शराब से भरा ट्रक समय से रीवा न पहुँचकर अवैध परिवहन की नियत से पन्ना में संदेहात्मक स्थिति में पाये जाने पर पुलिस ने ट्रक के फरार चालक के विरूद्द अपराध क्रमाँक-68/19 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है। अवैध रुप से परिवहन की जा रही शराब को पकड़वाने में यातायात थाना पन्ना के एएसआई जी.पी. तिवारी व आरक्षक 63 सुनील पाण्डेय की अहम भूमिका रही।