बहेलिया कन्या छात्रावास और जिला चिकित्सालय को उपलब्ध कराई उपयोगी सामग्री

0
1281

एनएमडीसी लिमिटेड हीरा खनन परियोजना मझगवां की पहल

मझगवां। रडार न्यूज   एनएमडीसी लिमिटेड हीरा खनन परियोजना ने पन्ना कलेक्टर मनोज खत्री की अनुशंसा पर नैगम सामाजिक दायित्व (सी.एस.आर.) मद के तहत बहेलिया कन्या छात्रावास कुंजवन और जिला चिकित्सालय, पन्ना को दैनंदिन उपयोग की विविध सामग्रियाँ उपलब्ध कराई गई । शनिवार 1 सितंबर 2018 को परियोजना प्रबंधन समिति के सदस्यों उप महाप्रबंधक एमएंडएस के. चंद्रशेखर और उप महाप्रबंधक कार्मिक बी.के. माधव ने बहेलिया कन्या छात्रावास कुंजवन के हॉस्टल वार्डन श्रीमती प्रतिभा पांडे को 30 लीटर का आरओ वॉटर सिस्टम और 30 नग लोहे का कॉट प्रदान किया है। जो कि हॉस्टल की छात्राओं के लिए अत्यंत आवश्यक था । इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान पन्ना जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी, इंजीनियर योगेंद्र भदौरिया और पत्रकार उपस्थित थे । इसके उपरांत परियोजना प्रबंधन समिति के सदस्यों ने जिला अस्पताल, पन्ना में स्वच्छता अभियान के तहत सिविल सर्जन एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. व्ही. एस. उपाध्याय को 30 लीटर के 15 नग स्टील का डस्ट्बिन सौंपे गये, जिससे अस्पताल में स्वच्छता बनी रहे । इस अवसर पर जिला अस्पताल पन्ना के प्रशासक डॉ. हरीशंकर त्रिपाठी, आरएमओ. डॉ. श्वेता पाण्डेय और नेत्र चिकित्सक डॉ. आर.के. ठाकुर भी उपस्थित थे ।