चुनाव पूर्व शिवराज सरकार का बड़ा दाँव | तेन्दूपत्ता संग्राहकों को आज बँटेगा 495 करोड़ का बोनस

0
719
सांकेतिक फोटो।

मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे सीहोर के लाड़कुई में बोनस का वितरण

अन्य स्थानों पर मंत्री, सांसद और विधायकगण बांटेगे बोनस

भोपाल। रडार न्यूज   मध्यप्रदेश में लगातार चौथी बार भाजपा की सरकार बनाकर इतिहास रचने के लिए चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग को खुश करने में लगे हैं। ताकि 15 सालों की एंटी इनकंबेंसी को नियंत्रित कर मिशन 2018 के 200 पार के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। विपक्षी दल कांग्रेस की चुनौती के बीच भाजपा के पक्ष एक बार फिर माहौल बनाने के लिए सीएम शिवराज पिछले कुछ समय बड़े ही रणनीतिक तरीके से काम कर रहे हैं। जन आशीर्वाद यात्राओं के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर बहुप्रतीक्षित घोषणायें और विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन-शिलान्यास करना इसी रणनीति का हिस्सा है। चुनाव से ठीक पहले समाज के हर वर्ग को साधने पर शिवराज सरकार का पूरा जोर है। इस योजना के केंद्र में हर बार की तरह गरीब-श्रमिक और कमजोर वर्ग के लोग हैं। मौजूदा सरकार ने खुद को इन वर्गों का सबसे बड़ा हितैषी साबित करने के लिए जन संबल योजना लागू कर लाखों असंगठित श्रमिकों को सीधे लाभांवित किया है। सरल बिजली-बिल माफ़ी योजना, विभिन्न योजनाओं के तहत पात्रों को हित लाभ प्रदान किया गया है। इसी क्रम में तेंदूपत्ता संग्राहकों को चप्पल, पानी की कुप्पी और साड़ी वितरित करने के बाद अब पूरे प्रदेश में एक ही दिन समारोहपूर्वक तेंदूपत्ता बोनस का वितरण करने का ऐलान किया गया है। जानकर पहले से ही इसके कयास लगा रहे थे कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरण चुनाव के ठीक पहले किया जायेगा। इस निर्णय को चुनावी लाभ की मंशा से जोड़कर देखा जा रहा है। बताते चलें कि मध्यप्रदेश के तेन्दूपत्ता संग्राहकों को शुक्रवार 31 अगस्त 2018 लगभग 495 करोड़ का बोनस बाँटा जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान सीहोर के लाड़कुई में बोनस का वितरण करेंगे। जबकि अन्य स्थानों पर प्रदेश सरकार के मंत्री, क्षेत्रीय सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष बोनस बाँटेंगे। तेंदूपत्ता संग्राहकों को कौन, कहां पर बोनस वितरित करेगा इसका बकायदा कार्यक्रम जारी किया गया है। राज्य शासन द्वारा 31 अगस्त को तेन्दूपत्ता संग्राहकों को लगभग 495 करोड़ का प्रोत्साहन पारिश्रमिक सीजन-2017 बाँटा जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के लाड़कुई में प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरित करेंगे। सभी जिलों में कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से आयोजित होगा।

मंत्री कुसुम महदेले पन्ना में करेंगी वितरण

प्रोत्साहन पारिश्रमिक कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार शहडोल में, विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा होशंगाबाद, वित्त मंत्री जयंत मलैया दमोह, स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह शिवपुरी, स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह खण्डवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले पन्ना, परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह सागर के मालथौन, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस बुरहानपुर और मत्स्य-पालन एवं पशु-पालन मंत्री अंतर सिंह आर्य बड़वानी जिले के सेंधवा में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरण करेंगे।

खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल सिंगरौली, मण्डला और डिण्डोरी के संयुक्त कार्यक्रम में खाद्य मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, सिवनी में स्वास्थ्य राज्य मंत्री शरद जैन, बालाघाट में कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, उमरिया में सांसद ज्ञान सिंह, रायसेन के ओबेदुल्लागंज में संस्कृति राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा, बैतूल में सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य, देवास के हाटपिपल्या में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी, सीधी के मझौली में विधायक केदारनाथ शुक्ल, छिन्दवाड़ा में विधायक चौधरी चन्द्रभान सिंह, तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरित करेंगे। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री संजय पाठक कटनी, वन राज्य मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा विदिशा, महिला बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव छतरपुर के बिजावर, सांसद गणेश सिंह सतना के मैहर, राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल नरसिंहपुर, राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार खरगोन के बड़वाह में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरित करेंगे।

यहां विधायक करेंगे बोनस वितरण

विधायक सर्वश्री संजय शाह हरदा, दुर्गालाल विजय श्योपुर, गोपीलाल जाटव अशोकनगर, ओमप्रकाश सखलेचा नीमच के रतनगढ़, दिव्यराज सिंह रीवा के सिरमौर, रामलाल रौतेल अनूपपुर, रामेश्वर शर्मा भोपाल, नारायण सिंह पँवार राजगढ़ के मलावर, बेलसिंह भूरिया धार के सरदारपुर, के.के. श्रीवास्तव टीकमगढ़, नागरसिंह चौहान अलीराजपुर, भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर के बेहट, कलसिंह भावर झाबुआ के पीपलखूंटा, सूबेदार सिंह रजौधा मुरैना के पहाड़गढ़, राजेश सोनकर इंदौर के ग्राम सिवनी, गोपाल परमार शाजापुर के आगर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना चौहान गुना, विधायक श्रीमती संगीता चारेल रतलाम के सैलाना और श्री अनिल फिरोजिया उज्जैन जिले के तराना में तेन्दूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक सीजन-2017 का वितरण करेंगे।