नीलगाय के अचानक सामने आने से हुआ हृदयविदारक हादसा
मृतक की कैंसर पीड़ित पत्नी को भी आईं चोटें, बाल-बाल बचा पुत्र
अजयगढ़ (पन्ना)। रडार न्यूज पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर के समीप हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक चालक अधेड़ शिव प्रसाद पटेल उम्र 45 वर्ष का दर्दनाक दुखांत हो गया। गुरुवार की शाम तकरीबन 7: 30 बजे हुए इस हादसे के समय शिव प्रसाद पटेल कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए उसे पुत्र हरगोविंद पटेल के साथ लेकर ग्राम भापतपुर कुर्मियान से बाइक से अजयगढ़ जा रहा था। अजयगढ़ से उन्हें बस से जबलपुर के लिए रवाना होना था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। अजयगढ़ से करीब 12 किलोमीटर दूर हुए इस दुखद हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए हरगोविंद पटेल ने बताया कि पापा बाइक चला रहे थे और वह सबसे पीछे बैठा अपनी बीमार मां को पकड़े हुए था। जैसे ही वे लोग ग्राम कुंवरपुर के नाला के समीप पहुंचे तभी एक नीलगाय तेजी से दौड़ती हुई बाइक से आकर टकरा गई। जिससे असंतुलित होकर सड़क पर गिरे पिता शिव प्रसाद पटेल उम्र 45 वर्ष के सिर में अत्यंत ही गंभीर चोटें आने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा उसकी बीमार माँ को भी चोटें आईं है। इस हादसे में हरगोविंद पटेल को आश्चर्यजनक रूप से एक खरोंच भी नहीं आई। उसकी घायल मां को इलाज के लिए अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। शुक्रवार की सुबह अजयगढ़ में मृतक शिव प्रसाद का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दर्दनाक हादसे के संबंध में जब लोगों को पता चला तो क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।