प्रदेश में खदानों के लिये लागू है सिंगल विण्डो प्रणाली – मुख्यमंत्री श्री चौहान

69
5741
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में चौथे राष्ट्रीय खान एवं खनिज सम्मेलन को सम्बोधित किया।

 खनिज उत्पादन में 6 और राजस्व में 23 प्रतिशत की वृद्धि – तोमर 

इंदौर में हुई चौथी राष्ट्रीय माइनिंग और मिनरल कॉनक्लेव 

शामिल हुए 21 राज्यों के खनिज मंत्री 

भोपाल। रडार न्यूज़   मध्यप्रदेश खनिज उत्पादन में देश के 10 प्रमुख राज्य में से एक है। खदानों की नीलामी और दोहन को बढ़ावा देने से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा, लेकिन खदानों का दोहन करें, शोषण नहीं। खनिज का दोहन करते समय पर्यावरण और वन का विशेष ध्यान रखें। मध्यप्रदेश में खदानों के लिये सिंगल विण्डो प्रणाली लागू की गई है। खदान नीलामी में पारदर्शिता लाने के लिये ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात आज इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में चतुर्थ राष्ट्रीय माइनिंग और मिनरल्स कॉन्क्लेव में कही। सम्मेलन में केन्द्रीय खनिज मंत्री सहित 21 राज्यों के खनिज मंत्री शामिल हुए।

4 साल में 43 खनिज ब्लॉकों की नीलामी-

केन्द्रीय खनिज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि देश के कुल क्षेत्रफल के एक चौथाई भाग में खनिज उपलब्ध हैं। खनिज दोहन से बहुसंख्य लोगों को रोजगार मिल सकता है। श्री तोमर ने बताया कि देश में पिछले 4 साल में 43 खनिज ब्लॉकों की नीलामी हुई है, जिससे भारत सरकार को आने वाले सालों में एक लाख 55 हजार करोड़ रुपये की आय होगी। श्री तोमर ने बताया कि खदानों के आसपास बसे ग्रामीणों और आदिवासियों के पुनर्वास के लिये 11 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। पिछले 4 साल में खनिज उत्पादन में 6 प्रतिशत और राजस्व में 23 प्रतिशत वृद्धि हुई है। लोहा, हीरा, सोना का दोहन बढ़ा है।

केन्द्रीय खनिज राज्य मंत्री श्री हरिभाऊ चौधरी ने कहा कि पिछले 4 साल में नई नीतियों से खदानों की नीलामी में पारदर्शिता आयी है। उन्होंने कहा कि इंदौर कॉन्क्लेव में प्राप्त सुझावों को परीक्षण के बाद राष्ट्रीय-स्तर पर लागू किया जायेगा।

राष्ट्रीय आय में होगी वृद्धि-

सम्मेलन में खनिज उत्पादन कम्पनियों के सीईओ और सीएमडी मौजूद थे।

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि खनिज उत्पादन मेक इन इण्डिया का अभिन्न अंग है। हमारे देश में इतना अधिक खनिज है, जो 600 साल तक खत्म नहीं होगा। केन्द्र सरकार खनिज के माध्यम से राष्ट्रीय आय में बढ़ोत्तरी की नीतियाँ बना रही है। अधिकांश उद्योग प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से खदानों पर निर्भर हैं।

फेडरेशन ऑफ माइनिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष संजय पटनायक ने कहा कि खदान नीलामी में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। केन्द्रीय इस्पात सचिव डॉ. अरुणा शर्मा ने कहा कि आने वाले वर्षों में खनिज उत्पादन में 25 प्रतिशत तक वृद्धि की संभावना है। उन्होंने कहा कि मशीनीकरण से खनन उद्योग से प्रदूषण 90 प्रतिशत तक कम हुआ है।

खनिज प्रदर्शनी का उद्घाटन-

खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कॉन्क्लेव में शामिल विभिन्न राज्यों के खनिज मंत्रियों का आभार माना। प्रमुख सचिव खनिज नीरज मण्डलोई ने कॉन्क्लेव की कार्यवाही का संचालन किया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय खनिज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने विशाल खनिज प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। खनिज पर आधारित कई पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश खनिज निगम के अध्यक्ष शिव चौबे, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ सहित गणमान्य नागरिक और खनिज उत्पादन कम्पनियों के सीईओ और सीएमडी मौजूद थे।

69 COMMENTS

  1. On April 30, 2017, Amazon started operations at CVG with 75 Boeing 767-200ER/300ER aircraft based mostly on the airport and deliberate to have 200 daily takeoffs and landings from its CVG hub to locations throughout the U.S.

  2. The processor or CPU is the brains of the laptop or computer – it does most of the calculations your game titles need to operate (with the video clip card carrying out most of the graphics function). With it staying these kinds of an essential component, you would instinctually go for the fastest – and most high priced – processor you could discover, but there is a far better substitute to blowing funds on anything that will be obsolete in a yr: getting a processor that will play tomorrow’s online games at a minimal amount is the sweet spot for any gaming personal computer.

  3. Thanks for sharing your ideas in this article. The other point is that each time a problem takes place with a laptop motherboard, people should not take the risk involving repairing the item themselves for if it is not done properly it can lead to permanent damage to the full laptop. It will always be safe just to approach a dealer of a laptop for your repair of motherboard. They’ve got technicians who’ve an skills in dealing with mobile computer motherboard problems and can make the right diagnosis and undertake repairs.

  4. It’s an immersive simulation sport in that you’re made to really feel you’re truly in the game world with as little as attainable getting in the best way of the experience of “being there.” Ideally, nothing reminds you that you’re simply enjoying a sport – not interface, not your character’s again-story or capabilities, not game techniques, nothing.

  5. Thanks a lot for sharing this with all folks you really understand what you’re talking about! Bookmarked. Kindly also talk over with my website =). We will have a hyperlink exchange arrangement among us!

  6. Hello there, just became alert to your blog through Google, and found that it’s really informative. I’m going to watch out for brussels. I’ll appreciate if you continue this in future. Numerous people will be benefited from your writing. Cheers!

  7. Now, generalize from that time: It is all nicely and good to have design targets and a super recreation pictured in your head whenever you begin, however it’s important to be open to vary and lifelike about what can and can’t be performed in an affordable timeframe, for an affordable sum of money, with the personnel and know-how available to you.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here