विराट हॉस्पिस में कैंसर पीड़ितों की सेवा देख अभिभूत हुए मुख्यमंत्री

110
9636
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में भेड़ाघाट के समीप स्थित विराट हॉस्पिस में कैंसर पीडितों से मिले।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में भेड़ाघाट के समीप विराट हॉस्पिस में कैंसर पीड़ित मरीजों की नि:स्वार्थ भाव से की जा रही सेवा को अनुकरणीय बताते हुए इस तरह के प्रकल्पों को गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी प्रारंभ करने की मंशा व्यक्त की है। श्री चौहान जबलपुर में वरिष्ठ पत्रकार संजय सिन्हा के साथ ब्रह्मर्षि मिशन समिति द्वारा संचालित विराट हॉस्पिस पहुँचे थे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विराट हॉस्पिस में इलाज और देख-रेख के लिए भर्ती सभी 24 कैंसर रोगियों से भेंट कर उनकी कुशल क्षेम जानी। मुख्यमंत्री ने कैंसर से जीवन की जंग लड़ रहे इन मरीजों का गुलाब का फूल भेंटकर हौसला भी बढ़ाया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में भेड़ाघाट के समीप स्थित विराट हॉस्पिस में कैंसर पीडितों से मिले।

विराट हॉस्पिस में कैंसर से पीड़ित मरीजों की सेवा से अभिभूत मुख्यमंत्री ने संस्थान की संचालक और ब्रह्मर्षि मिशन समिति की प्रमुख साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी से भेंट की और आशीर्वाद लिया। श्री चौहान ने गंभीर और असाध्य माने जाने वाले कैंसर रोगियों की यहां की जा रही सेवा के कार्य को अद्भुत एवं अतुलनीय बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रकल्पों को प्रदेश के अन्य स्थानों पर प्रारंभ करने के लिए ब्रह्मर्षि मिशन समिति के सहयोग से एवं साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी के मार्गदर्शन में कार्य-योजना तैयार की जायेगी। मुख्यमंत्री को बताया गया कि पिछले पाँच वर्षों में करीब 900 से अधिक कैंसर रोगियों की इस संस्थान में सेवा की जा चुकी है। संस्थान में आने वाले अधिकांश ऐसे कैंसर रोगी गरीब परिवारों के होते हैं। इन मरीजों को संस्थान में नि:शुल्क इलाज के साथ आध्यात्मिक वातावरण भी उपलब्ध करवाया जाता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विराट हॉस्पिस के सेवा कार्यों को देखते हुए इसे शासन द्वारा प्रारंभ किये गये आनंदम विभाग की गतिविधियों से जोड़ने की बात भी कही।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में बह्मर्षि मिशन समिति के सेवा के प्रकल्प ग्वारीघाट में गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिये।

मुख्यमंत्री ने ब्रह्मर्षि मिशन समिति के सेवा के एक और प्रकल्प ग्वारीघाट में गरीब परिवारों के बच्चों के लिए संचालित शाला के मेधावी बच्चों से भी भेंट की। उन्होंने इन बच्चों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान करते हुए खूब मेहनत करने और आगे की पढ़ाई की चिंता सरकार पर छोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के इन बच्चों की उच्च शिक्षा का खर्च शासन उठाएगा। मुख्यमंत्री ने विराट हॉस्पिस में गुणवत्तापूर्ण विद्युत की आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर स्थापित करने तथा संस्थान तक पहुँच मार्ग के निर्माण के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। विराट हॉस्पिस आने पर साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी द्वारा मुख्यमंत्री का शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती प्रतिभा सिंह, समाजसेवी नरेश ग्रोवर, सांवलदास, कमल ग्रोवर, वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र वाजपेई और नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी भी मौजूद थे ।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वरोहाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण : महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जबलपुर प्रवास के दूसरे दिन आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्री ईश्वरदास रोहाणी के जन्म दिवस पर सर्किट हाउस के समीप स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में केंट विधानसभा क्षेत्र के मेधावी बच्चों का सम्मान किया तथा गरीब परिवारों की महिलाओं को सिलाई मशीनें एवं दिव्यांगों को ट्राइसिकल दी। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री शरद जैन, समाजसेवी डॉ. जीतेन्द्र जामदार, विधायक अशोक रोहाणी और विजय रोहाणी मौजूद थे।

110 COMMENTS

  1. You have made some really good points there. I checked on the internet for additional information about the issue and found most individuals will go along with your views on this site.

  2. Aw, this was a very nice post. Finding the time and actual effort to produce a top notch article… but what can I say… I put things off a whole lot and never manage to get anything done.

  3. Oh my goodness! Impressive article dude! Thank you so much, However I am encountering problems with your RSS. I don’t understand why I am unable to subscribe to it. Is there anybody else having identical RSS problems? Anybody who knows the solution can you kindly respond? Thanks!!

  4. I’m impressed, I have to admit. Rarely do I come across a blog that’s both educative and interesting, and without a doubt, you have hit the nail on the head. The problem is something too few folks are speaking intelligently about. Now i’m very happy that I found this during my search for something relating to this.

  5. Mr Ring is survived by his wife, June; his two sons Harold (Mike) Ring of Toppenish, and Robert R Ring of McMinnville, Oregon; his three daughters, Sharon K Kintschi of Edwall, Judith K Hughes of Creston, and Connie Forkner of Spokane; his two sisters Alma Whipple of Sprague, and Edna Gubser of Spokane; thirteen grandchildren and numerous nieces and nephews.

  6. Having fun with the patronage of Sir William Johnson, Superintendent of Indian Affairs, the firm began to trade with Illinois Country ceded to Great Britain by France after the end of the French and Indian Warfare, utilizing Fort Pitt Trading Put up in present-day Pittsburgh as a forward base.

  7. The walls are covered with autographed images of celebrities from all walks of life and all over the world, including numerous Star Wars actors, plus there are various Star Wars show gadgets throughout.

  8. Chattanooga and its environs have been featured in quite a few movies since the early 1970s, principally attributable to Chattanooga being the house of the Tennessee Valley Railroad Museum (TVRM), which has allowed its gear to be filmed in numerous movies.

  9. Hi there, I think your website may be having internet browser compatibility issues. Whenever I look at your web site in Safari, it looks fine however, if opening in IE, it has some overlapping issues. I just wanted to give you a quick heads up! Apart from that, fantastic site!

  10. Other tornadic thunderstorms affected parts of jap Missouri, Southern Illinois, West and Middle Tennessee, and western to central Kentucky throughout the late night into the overnight hours of December 11, together with 4 intense tornadoes that hit Bowling Green, Kentucky; Dresden, Tennessee; Edwardsville, Illinois; and Defiance, Missouri.

  11. With the purse and the sword in their arms they lack nothing that is necessary to make them masters, and all the extra because the application of every legislation belongs to them; because no orders of the Assembly to the King, of the King to the ministers, of ministers to the departments, of departments to the districts, of the districts to the communes, brings about any real native end result besides by them; as a result of every measure of basic utility undergoes their particular interpretation, and may at all times be optionally disfigured, softened, or exaggerated according to their timidity, inertia, violence or partiality.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here