
* शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में जॉन डियर का प्लेसमेंट आयोजित
शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) जिले के शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई एवं पन्ना के मैकेनिकल ब्रांच के 24 विद्यार्थियों का अच्छी जॉब (नौकरी) पाने का सपना बड़ी सुगमता से पूरा हो गया है। भारत में ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के प्रमुख निर्माता जॉन डियर कंपनी में इनका चयन हुआ है। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में आयोजित हुए कैंपस प्लेसमेंट में कंपनी के अधिकारियों द्वारा इंटरव्यू, शैक्षणिक प्रदर्शन एवं कंपनी के नियमों के आधार पर सुयोग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया। सभी चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र ही ईमेल के माध्यम से ज्वाइनिंग लेटर (नियुक्ति पत्र) भेजे जाएंगे। मल्टीनेशनल कम्पनी में नौकरी प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। चयनित विद्यार्थियों को उनके शिक्षकों, कॉलेज के स्टॉफ और परिजनों ने बधाई दी है।
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में जॉन डियर लिमिटेड के द्वारा प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई, पन्ना एवं कटनी के मैकेनिकल ब्रांच विद्यार्थी शामिल हुये। कंपनी के एचआर प्रमुख दशरथ सिंह भाठी एवं ऑपरेशनल डिपार्टमेन्ट में कार्यरत मनोज गुप्ता ने कंपनी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जॉन डियर मल्टीनेशनल कंपनी है यह अमेरिका में वर्ष 1837 में प्रारम्भ हुई थी। कंपनी भारत में पिछले 25 वर्षों से लगातार कार्य कर रही है। कंपनी के वर्तमान में भारत में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पुणे (महाराष्ट्र) और देवास (मध्य प्रदेश) में स्थित हैं। जिसमें मुख्य रूप से ट्रेक्टर का उत्पादन होता है। यह प्लेसमेंट देवास प्लांट के लिए किया गया है।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी ने विद्यार्थियों के स्किल पर ज़ोर देते हुये बताया कि केवल पढ़ाई से आगे बढ्ने के चांस कम होते है, एक बार किसी कंपनी में कार्य करने पर ही विद्यार्थी अपनी दक्षता को बढ़ा सकता है और इसी के आधार पर अपने भविष्य को सुखद बना सकता है। संस्था प्राचार्य द्वारा पूर्व में हुये प्लेसमेंट की जानकारी गई। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना से विशेष रूप से पधारे उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष सीएसई ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है जब आप किसी कंपनी में जाकर अपनी पढ़ाई के दौरान अर्जित ज्ञान का सही उपयोग कर सकते हैं। उन्होने आगे कहा कि कोई भी कंपनी अच्छा वर्कर चाहती है और अच्छा वर्कर बनकर ही कंपनी में आगे बढ़ा जा सकता है।
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई के टीपीओ रामपाल कुशवाहा ने बताया कि इस प्लेसमेंट में शामिल होने हेतु पॉलीटेक्निक पवई, पन्ना एवं कटनी के कुल 168 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें पॉलीटेक्निक पवई से 18, पन्ना से 06 एवं कटनी से 09 विद्यार्थी कंपनी के रूल्स अनुसार चयनित हुये हैं। उन्होने आगे बताया कि कंपनी के द्वारा चयनित विद्यार्थियों को उनके मेल के माध्यम से जॉइनिंग लेटर भेजे जाएंगे।
