प्रभारी मंत्री इन्दर सिंह परमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल योजनाओं की समीक्षा के दौरान समस्त जनपद पंचायत सीईओ एवं अन्य अधिकारियों को पूर्ण हो चुके कार्यो का भौतिक सत्यापन करने के लिए कहा। विकास कार्यों संबंधी किसी भी कमी अथवा समस्या के बारे में समस्त जनप्रतिनिधियों से तत्काल संबंधित अधिकारी को अवगत कराने की अपेक्षा की। उन्होंने बंद एकल नल जल योजनाओं को तत्काल शुरू कराने एवं जरूरी मरम्मत कार्य, हर घर जल के लिए कार्ययोजना अनुरूप कार्य करने तथा मझगांय बांध में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने शासकीय भूमियों के व्यवस्थित संधारण, बाहर से आए लोगों के आधार अपडेशन के दौरान राजस्व अधिकारी द्वारा दस्तावेज चेक करने, नेशनल पार्क क्षेत्र में बाघजनित घटनाओं की रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनाने सहित मड़ला घाटी में स्वीकृत एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य की बाधाओं को दूर करने के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत अंतर्गत गठित विभिन्न सात समितियों की समय पर बैठक आयोजित कराने के लिए कहा।