बैंकों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं : कलेक्टर

0
154

*        जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

शहडोल। (www.radarnews.in) कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में जिला स्तरीय परामर्शदात्राी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने बैंकरों को निर्देश दिए कि बैंकों द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं, जिससे सुपात्र लोगों को प्राथमिकता के साथ उनका लाभ मिल सके। बैठक में जिले के जमा-साख अनुपात, जमा साख अनुपात को बढ़ान के उपायों, जिले की वार्षिक साख योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रगति, स्व सहायता समूहों के बैंक लिंकेज, पीएम स्वनिधि स्वरोजगार योजना, पशुपालन एवं मत्स्य पालन पर क्रेडिट कार्ड दिये जाने, बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टांटया मामा आर्थिक कल्याण योजना, संत रविदास स्वरोजगार, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ तथा अटल पेंशन की प्रगति, सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के निराकरण, एनपीए खातों की ऋण वसूली एवं प्रगति पर चर्चा की गई तथा कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल सुश्री आर. अंजली (IAS), अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह (IAS), महाप्रबंधक स्टेट बैंक क्षितेश्वर पटेल सहित अन्य बैंकर्स उपस्थित थे।