* स्वामी विवेकानंद पैरामेडिकल एवं फार्मेसी कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
पन्ना।(www.radarnews.in) भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य पर श्री राम शिक्षा प्रसार एवं ग्रामीण विकास समाज उत्थान समिति पन्ना द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज एवं स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में राष्ट्रीय एकता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम के संचालक अनुपम बुंदेला ने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष कहा जाता है। मंगलवार 31 अक्टूबर 2023 को पूरा देश उनकी 148 जयंती मना रहा है। उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नदीयाद में हुआ था वह भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और भारत के पहले गृहमंत्री भी थे। सरदार पटेल को रियासतों को भारतीय संघ में शांतिपूर्ण एकीकरण और भारत के राजनीतिक एकीकरण के लिए श्रेय दिया जाता है।
दिनेश प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि “किसी भी देश का आधार उसकी एकता और अखंडता में निहित होता है और सरदार पटेल देश की एकता के सूत्रधार थे। इसी वजह से उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2014 से हुई।” शिक्षक धीरज सेन ने अपने उद्बोधन के दौरान प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि “मैं सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करता हूं और अपने साथी देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने के लिए भी कड़ी मेहनत करता रहूँगा।”
संगोष्ठी में कॉलेज स्टॉफ श्रीमती अंजुलता पाण्डेय, श्रीमती प्रभा पटेरिया, ललित प्रजापति, आलोक कुमार, देवेन्द्र कुमार, लालता प्रसाद लोध, रामाधार खटीक, पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, मनोज सेन, सरदार सिंह यादव, रूपेन्द्र कुमार पटेल, मनीष साना, राहुल सेंगर, चन्द्रशेखर कोल, धीरज सेन,संजय प्रजापति, कौशलेंद्र सेन, अनुपमा सिंह बुंदेला, प्रतिमा यादव चंद्रिका जाडिया, गीतांजलि यादव, रुचिता सिंह, शिवप्रताप सिंह राजपूत, कौशल एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।