कमजोर वर्गों को जोड़ने और बूथ स्तरीय कमेटी गठित करने जयस चलाएगा अभियान

0
175
पन्ना जिले के अजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत झिन्ना ग्राम में आयोजित हुई जयस की बैठक में उपस्थित सगठन के पदाधिकारी।

*    अजयगढ़ के झिन्ना ग्राम में आयोजित की गई जयस की ब्लॉक स्तरीय बैठक

पन्ना। (www.radarnews.in) जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल झिन्ना स्थित प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर के समीप जय आदिवासी शक्ति (JAYS) संगठन की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन गत दिवस अजयगढ़ विकासखण्ड अध्यक्ष अखिलेश कुमार कोंदर की अध्यक्षता में किया गया। जयस संगठन द्वारा आयोजित विकासखण्ड स्तरीय इस बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश गौंड़, प्रवक्ता जयराम यादव, कोषाध्यक्ष राजकुमार कोंदर, विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजित बैठक में विकासखण्ड के सभी ग्रामों में जयस संगठन की बूथ स्तरीय कमेटी गठित करने, संगठन से समाज के पिछड़े, गरीब, शोषित-वंचित वर्ग के लोगों जोड़ने, साथ ही आदिवासी-पिछड़ा समाज के हित में काम करने वाले प्रतिष्ठित ग्रामीणों को भी संगठन में शामिल किए जाने पर चर्चा की गई। बैठक पदाधिकारियों ने सुझाव दिया गया कि, जयस द्वारा किए जाने वाले कार्यों से संगठन की सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक क्षेत्र में भूमिका मजबूत बनाया जाए। इसके लिए सतत रूप से काम करने का निर्णय लिया गया।

सामूहिक प्रयासों से बढ़ी संगठन की शक्ति

बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता जयराम यादव ने कहा कि, जयस संगठन का सर्वाेपरी उददेश्य आदिवासी समाज को उनके अधिकार दिलाना और समाज में उनकी आर्थिक,राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में बराबरी पर लाना है। इसके साथ ही साथ अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के साथ मिलकर उनके लिए संघर्ष करना जयस संगठन का लक्ष्य है। इसके लिए बूथ स्तर एवं ग्राम स्तर पर मजबूत एवं सक्रिय संगठन तैयार करना है। सामूहिक प्रयासों से हमारी शक्ति लगातार बढ़ रही है। हम इस स्थिति में है कि अब हर किसी की नजर हम पर है, ऐसे में हमें और अधिक सर्तकता के साथ काम करना है। आयोजित बैठक में ब्लॉक उपाध्यक्ष आशाराम कोंदर, सचिव पहाड़ सिंह, ब्लॉक प्रवक्ता सूरज आदिवासी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश, संरक्षक राजेन्द्र खैरवार, मीडिया प्रभारी कमलेश, संगठन मंत्री रूपलाल, साहिल,बृजगोपाल,रामबाबू, कल्ला,रतिराम, वीरू, शुकना, बट्टे सहित विकासखण्ड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।