* राज्य मंत्री राहुल सिंह लोधी को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग आवंटित
भोपाल (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के 2 माह पूर्व शनिवार 26 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्री बनाए गए थे। राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ल को मंत्री पद की तो वहीं राहुल लोधी को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई थी। आज मध्यप्रदेश शासन द्वारा नव नियुक्त मंत्रियों और राज्य मंत्री को विभाग आवंटित करने संबंधी आदेश जारी कर दिये गये हैं।
शासन द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार मंत्री गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन को नर्मदा घाटी विकास, मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को जनसम्पर्क और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और राज्य मंत्री राहुल सिंह लोधी को कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) और वन विभाग का प्रभार सौंपा गया है। बता दें कि, राज्य मंत्री बने राहुल सिंह लोधी पहली बार के विधायक हैं। वह 2018 में टीकमगढ़ जिले के खरगापुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए। राहुल पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे है। बुंदेलखंड एवं ग्वालियर-चंबल अंचल में लोधी मतदाता बड़ी तादाद में है। गौरी शंकर बिसेन और राहुल लोधी को मंत्री बनाकर भाजपा प्रदेश में ओबीसी वोटर को साध रही है। प्रदेश में पिछड़े वर्ग (ओबीसी वोटर) की तादाद 45 प्रतिशत से अधिक बताई जाती है।