आलिया की ‘‘राजी‘‘ ने की 100 करोड़ के क्लब में इंट्री

32
1030

नई दिल्ली। अभिनेत्री आलिया भट्ट की हालिया रिलीज फिल्म ‘‘राजी‘‘ दर्शकों को काफी पसंद आई है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी आलिया की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्थिति यह है कि फिल्म ने शानदार कमाई के साथ 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। फिलहाल ये फिल्म 102.50 करोड़ की कमाई कर चुकी है। जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म ने बीते शुक्रवार को 2.25 करोड़ रुपए की कमाई की और शनिवार को 89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4.20 करोड़ रुपए की कमाई की। 17वें दिन रविवार को भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया और 4.42 करोड़ की कमाई कर डाली। इस तरह फिल्म ने तीसरे वीक में कुल मिलाकर लगभग 10.87 करोड़ की कमाई करते हुए 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। बता दें कि फिल्म में आलिया ने कश्मीरी लड़की का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तानी सेना में कार्यरत मेजर इकबाल से शादी करती है और भारत के लिए जासूसी करती है। आलिया के जासूस वाले इस किरदार को काफी पसंद किया गया है। बता दें कि इस फिल्म में 1971 के दौरान भारत-और पाकिस्तान के बीच जंग के हालात के दौरान की गई एक कश्मीरी लड़की की सच्ची कहानी पर आधारित है। उल्लेखनीय है कि ये फिल्म रिटायर्ड नेवी ऑफिसर हरिंदर सिक्का के ‘‘नॉवल कॉलिंग सहमत‘‘ पर आधारित है, जिसे जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मेजर इकबाल के रोल में नजर आनेवाले विकी कौशल का कहना है कि इकबाल के किरदार ने पाकिस्तानी ऑफिसर के उस दायरे को तोड़ दिया है जिसे हम पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्म में दिखाते थे। फिल्म में इकबाल एक नरम दिल का अच्छा पाकिस्तानी है। फिल्म में सहमत का किरदार निभाने वाली आलिया भट्ट का कहना है, श्फिल्म राजी पाकिस्तान को नीचा नहीं दिखाती है। हम यह नहीं कह रहे हैं कि हिंदुस्तान के आगे कुछ नहीं। हम तो कह रहे हैं कि वतन के आगे कुछ नहीं। वतन तो मेरा भी हो सकता है और तुम्हारा भी हो सकता है।

32 COMMENTS

  1. You can conserve yourself and your dearest nearby being cautious when buying pharmaceutical online. Some pharmaceutics websites function legally and sell convenience, privacy, bring in savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here