राज्यपाल करेंगे पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण

0
683

एक दिवसीय प्रवास पर पन्ना के मड़ला में 20 को होगा आगमन

पन्ना। (www.radarnews.in) बाघ पुनर्स्थापना कार्यक्रम की अपार सफलता के चलते बाघों से पुनः आबाद हुआ पन्ना टाइगर रिजर्व वन्यजीव प्रेमियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनकर उभरा है। पन्ना में बाघ रिकार्ड संख्या तक पहुँच चुके हैं, जिनका दीदार करने के लिए मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल रविवार 20 फरवरी को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पर्यटक ग्राम मड़ला आएंगे। राज्यपाल श्री पटेल 20 फरवरी को सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण करेंगे, इसके बाद वे मड़ला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
राज्यपाल मंगूभाई पटेल के पन्ना जिले के एक दिवसीय प्रवास के संबंध प्राप्त जानकारी के अनुसार महामहिम राज्यपाल रविवार 20 फरवरी को सुबह 8:30 बजे खजुराहो से कार द्वारा प्रस्थान कर सुबह 9 बजे पन्ना नेशनल पार्क के फॉरेस्ट गेस्ट हाउस आएंगे। राज्यपाल श्री पटेल 9:15 से 10:45 बजे तक पन्ना नेशनल पार्क का भ्रमण कर 10:50 बजे फारेस्ट गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। आप सुबह 11:30 से दोपहर 12 बजे तक मड़ला के स्मारिका केन्द्र और दोपहर 12:10 से 12:35 बजे तक होम स्टे आर्यन कैंप का भ्रमण करेंगे। इसके बाद 12:45 से 1:40 बजे तक फारेस्ट गाइड को दूरबीन और बर्डबुक के वितरण के बाद गेस्ट हाउस में केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट के प्रेजेन्टेशन का अवलोकन कर दोपहर 2:30 बजे कार द्वारा खजुराहो रवाना होंगे।