* जरधोबा और रामनगर में विकास कार्य का भूमिपूजन और लोकार्पण
पन्ना। (www.radarnews.in) खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर गांव के बुजुुर्ग व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया। मंत्री श्री सिंह ने ग्राम पंचायत जरधोबा में ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम में बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा। गांव विस्थापित नहीं होने पर यहां के लोगों को सभी शासकीय योजनाओं का लाभ मिलेगा। यहां 118 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। शेष गरीब और कच्चे मकान वाले हितग्राहियों को आवास प्लस योजना में सर्वे के माध्यम से चयन कर पक्के आवास का लाभ दिलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की किसान सम्मान निधि, खाद्यान्न वितरण, संबल, उज्ज्वला योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल रहा है। स्वामित्व योजना में लोगों को भू-अधिकार पत्र दिलाया जाएगा। हर घर में नल से जल की सुविधा का लाभ भी ग्रामवासियों को मिलेगा।उन्होंने कहा किजनभागीदारी से सौंदर्यीकरण और अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके साथ ही बिजली, सड़क, तालाब गहरीकरण और स्कूल उन्नयन का कार्य भी होगा।
मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अकोला से जरधोबा तक सड़क निर्माण के लिए भी कहा। खनिज मंत्री ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। यहां 3 लाख 45 हजार लागत राशि के सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन और 5 लाख रूपये लागत राशि के सीसी रोड एवं नाली निर्माण का लोकार्पण किया गया।
रामनगर बनेगा राजस्व ग्राम
