बाईक रैली निकालकर डेंगू से बचाव का दिया संदेश

32
974

1 लाख 35 हजार परिवार आयुष्मान योजना से होगें लाभांवित

पन्ना। रडार न्यूज डेंगू बीमारी से बचाव हेतु जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। मलेरिया अधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर नगरपालिका अध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा द्वारा बाइक रैली को रवाना किया गया। प्रमुख चैराहों से होते हुये रैली का समापन मलेरिया कार्यालय में हुआ। इस रैली का उददेश्य डेंगू बीमारी के प्रति लोगों मंे जागरूकता पैदा करना है। शहर में माइकिंग कार्य, पंपलेट का वितरण भी किया गया। रैली के उपरांत आईपीडीपी सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें नगर के पार्षद, मीडिया प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयुष्मान भारत योजना के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। इस योजना का लाभ वंचित गरीब श्रेणी के वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर चिन्हित परिवारांे को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा लाभ प्रदान किया जावेगा। योजना का सुभारंभ 15 अगस्त 2018 को मान प्रधानमंत्री द्वारा किया जावेगा। इस योजना के क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग के सहयोग से डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। पन्ना जिले के 1 लाख 35 हजार 604 परिवार इस योजना से लाभांवित होगें। इस योजना के लिये जिले के 922 गांवो में सर्वे एवं सत्यापन का कार्य आशा, एएनएम कार्यकर्ताओ तथा पंचायत सचिव द्वारा किया जा रहा हैं। सर्वे के दौरान प्राप्त परिवारों के अपडेशन का कार्य विकासखण्ड एंव जिला स्तर पर जारी हैं, जो कि आगामी 30 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एलके तिवारी, जनप्रतिनिधि, मीड़िया प्रतिनिधि, जिला मलेरिया अधिकारी, स्टाफ और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

32 COMMENTS

  1. You can keep yourself and your ancestors by way of being cautious when buying prescription online. Some pharmacopoeia websites operate legally and offer convenience, secretiveness, rate savings and safeguards to purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here