कोविड टीकाकरण | कोविन पोर्टल पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

0
480
सांकेतिक फोटो।

*   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की

भोपाल। (www.radarnews.in) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि – “नव वर्ष के अवसर पर एक जनवरी से देश के 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण के लिए cowin.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है। मेरा सभी पात्र बच्चों के परिजन से आग्रह है कि टीकाकरण के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएँ।”
प्रदेश में 3 जनवरी से 15-18 वर्ष आयु के किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होगा। एक जनवरी से कोविन एप/ कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गया है। ऐसे बच्चे जिनका जन्म वर्ष 2007 या उसके पहले हुआ है, वे रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र होंगे।