* दोनों जिलों के पुलिसकर्मियों के बीच हुई धक्का-मुक्की के वीडियो सोशल मीडिया पर हुए वायरल
* आरोपियों को अपनी हिरासत में लेने के लिए सड़क पर हुई खींचतान ने कराई पुलिस महकमे की फजीहत
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय में सोमवार 6 सितंबर की सुबह सिविल लाइन पुलिस चौकी के समीप बाइक सवार दो शातिर बदमाश सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की पत्नी के गले से सोने की चेन खींचकर भाग निकले थे। लूट की इस सनसनीखेज घटना से मचे हड़कंप के बीच कुछ घंटे बाद चेन स्नेचरों को पकड़े जाने की खबर आई। पन्ना पुलिस ने दावा किया कि, आरोपियों को पन्ना और सतना जिले की पुलिस के द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया गया। दो पड़ोसी जिलों की पुलिस टीमों की चर्चित संयुक्त कार्रवाई से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वीडियो में बदमाशों को अपनी हिरासत में लेने के लिए पन्ना और सतना जिले के पुलिसकर्मी चित्रकूट में एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते हुए आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बदमाशों को एक गाड़ी से उतारकर जबरन दूसरे वाहन में बैठाने के लिए पुलिसकर्मी बीच सड़क पर खींचतान कर जिस तरह का शक्ति प्रदर्शन करते दिख रहे हैं, वह न सिर्फ अशोभनीय है बल्कि कथित ज्वाइंट ऑपरेशन के दावे के उलट विरोधाभासी कहानी बयां करता है। जिससे पूरी कार्रवाई को लेकर कई गंभीर सवाल उठ रहे है।
क्योंकि सोशल मीडिया पर इस अजब-गजब ज्वाइंट ऑपरेशन के वायरल वीडियो को चेन स्नेचरों की धरपकड़ को लेकर पन्ना और सतना जिले की पुलिस के बीच श्रेय (वाहवाही) लूटने की मची होड़ के मैसेज के साथ शेयर किया गया है। एमपी पुलिस की फजीहत कराने वाले इस ज्वाइंट ऑपरेशन के वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में खलबली मची है। पुलिस के आला अधिकारी इस पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं। इस कारण चित्रकूट के घटनाक्रम की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी।
उल्लेखनीय है कि सोमवार 6 सितम्बर की सुबह पन्ना की इन्द्रपुरी कॉलोनी में सिविल लाइन पुलिस चौकी के नजदीक रहने वाले सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी संतोष शर्मा की पत्नी रजनी शर्मा जब घर के सामने साफ़-सफाई कर रहीं थीं तभी सफ़ेद रंग की टीव्हीएस अपाचे बाइक से आये दो बदमाश पता पूंछने का बहाना कर महिला के गले की चेन खींच ले गए। इसी तरह की एक अन्य घटना को अंजाम दिए जाने की चर्चा रही। सेवानिवृत्त एएसआई के द्वारा पत्नी की सोने की चेन को लूटकर फरार होने वाले बदमाशों की सूचना तत्परता से पुलिस को दी गई। फलस्वरूप सीसीटीव्ही फुटेज में कैद बाइक सवार दोनों बदमाशों के फोटो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए पुलिस अधिकारियों के द्वारा आसपास के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट कर तगड़ी नाकेबंदी कराई गई।
फरार बदमाशों की सरगर्मी से तालश में जुटी पन्ना पुलिस को कथित तौर पर उनकी लोकेशन चित्रकूट के एक होटल में होने की जानकारी मिली। आनन-फानन में पन्ना से पुलिस की टीमें चित्रकूट के लिए रवाना हो गईं। इस बीच सतना जिले की चित्रकूट पुलिस को बदमाशों की मौजूदगी की भनक लग गई। चित्रकूट पुलिस के जवान उक्त होटल की घेराबंदी कर जब बदमाशों को दबोंचने ही वाले थे तभी पन्ना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुँच गई। सूत्रों और जन चर्चाओं के अनुसार होटल से ठहरे बदमाशों को सतना जिले की पुलिस के सहयोग से पन्ना पुलिस के द्वारा अपनी हिरासत में लिया गया।
लूट की वारदात के कुछ ही घण्टे बाद शातिर बदमाशों को दबोंच लेने से उत्साहित पन्ना पुलिस के द्वारा आरोपियों को होटल से सीधे पन्ना ले जाने की योजना को देखते हुए सतना की पुलिस टीम ने आपत्ति दर्ज कराते हुए बताया कि सतना पुलिस अधीक्षक चित्रकूट में ही मौजूद हैं, पहले उनके पास चलते वहां जो तय होगा उसका पालन किया जाएगा। कड़ी मशक्क्त के बाद अन्तर्राज्जीय चेन स्नेचरों की धरपकड़ के रूप में मिली महत्वपूर्ण सफलता के हाथ से फिसलने अथवा इसे सतना पुलिस के साथ साझा करने की आशंका से घिरी पन्ना पुलिस की टीम पुलिस अधीक्षक सतना के पास ना जाकर अपनी गाड़ियां लेकर पन्ना की तरफ निकल पड़ी।
कथित तौर पन्ना पुलिस के हैरान करने वाले इस अप्रत्याशित रवैये से क्षुब्ध सतना जिले की पुलिस ने बिना किसी देरी के बड़ा एक्शन लेते हुए पन्ना पुलिस की गाड़ियों का पीछा कर उन्हें घेर लिया। और फिर रास्ते में रोककर उनकी गाड़ी में बैठे चेन स्नेचरों को भारी धक्का-मुक्की, तीखी नोंक-झोंक के बीच बाहर निकालकर अपनी हिरासत में ले लिया। कथित तौर पर अकेले श्रेय लेने अथवा वाहवाही बटोरने की होड़ में पन्ना पुलिस के कतिपय अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा की गई ओछी हरकत के चक्कर में पवित्र नगरी चित्रकूट में दिनदहाड़े बीच सड़क पर जो तमाशा हुआ उसे वीडियो में देखा जा सकता है।
अकेले ही सेहरा लूटने की हवश में पन्ना पुलिस के कतिपय अफसरों के द्वारा टीम भावना के विपरीत जाकर कथित तौर किये गए अनुचित आचरण से भड़की सतना जिले की पुलिस की ओर से जिस तरह की जवाबी कार्रवाई की गई उसने पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है। बेहद हैरान करने वाले इस घटनाक्रम ने पन्ना पुलिस की कार्यशैली को एक बार फिर उजागर किया है। सूत्रों की मानें तो चित्रकूट के घटनाक्रम ने इस कदर तूल पकड़ा कि अपने मातहतों की होशियारी की चक्कर में शर्मिंदा हुए पन्ना पुलिस अधीक्षक को सोमवार को ही चित्रकूट जाकर सतना जिले के पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात करनी पड़ी। इस सुलह-सफाई के बाद भी पन्ना पुलिस टीम के रवैये को लेकर सतना पुलिस की नाराजगी कम नहीं हुई। नतीजतन सतना पुलिस ने चेन स्नेचरों को पन्ना पुलिस के हवाले नहीं किया।
चित्रकूट से बड़े बेआबरू होकर पुलिस टीम के खाली हाथ पन्ना लौटने के बाद सोमवार को देर रात स्थानीय स्तर पर पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया में प्रेस विज्ञप्ति जारी कराई गई। जिसमें यह बताया गया कि पन्ना पुलिस और सतना जिले की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर खतरनाक बावरिया गैंग शामली उत्तर प्रदेश के 3 चेन लुटेरों को पकड़ा है। पन्ना में लूट की घटना में बदमाशों के द्वारा प्रयुक्त मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त किया है। प्रेस विज्ञप्ति में पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के हवाले से बताया गया है, गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय से पुलिस रिमांड में लेकर लूटी गई संपत्ति बरामद की जाएगी।
बताते चलें कि, पुलिस के इस चर्चित ज्वाइंट ऑपरेशन की दबी हुई सच्चाई से जुड़ीं खबरें सोमवार को दोपहर के बाद से ही जनचर्चा में रहीं मगर इस अनूठे ज्वाइंट ऑपरेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आज सामने आए हैं। उल्लेखनीय है कि रडार न्यूज़ (हिंदी) सोशल मीडिया पर वायरल पन्ना और सतना जिले की पुलिस के बीच बदमाशों को अपनी हिरासत में लेने के चक्कर में हुई धक्का-मुक्की संबंधी वीडियोज़ की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकता है। इस संबंध सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों और वायरल वीडियो की वास्तविकता जानने के लिए पन्ना के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल फोन रिसीव नहीं हुआ।
विषय से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक को क्लिक कर इस खबर को पढ़ें –
बेख़ौफ़ हुए अपराधी : सनसनीख़ेज अपहरण, एटीएम लूट काण्ड और चेन स्नैचिंग की वारदातों से दहल उठा शांति का टापू