दुखद : नवनियुक्त जिला कोंग्रेस अध्यक्ष के पुत्र की भीषण सड़क हादसे में मौत

0
2546
अनुराग दीप पाठक।

*  पन्ना के मोहन निवास चौराहे पर देर रात हुआ एक्सीडेंट, जिले भर में दौड़ी शोक की लहर

पन्ना।(www.radarnews.in) जिला कोंग्रेस कमिटी पन्ना की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के बड़े बेटे पटवारी अनुराग दीप पाठक 35 वर्ष का दरम्यानी रात भीषण सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया। देर रात आई इस दुखद खबर के बाद से ही पन्ना सहित समूचे जिले में शोक की लहर व्याप्त है। सोशल मीडिया पर लोग अनुराग दीप की असमय मौत पर गहरा दुःख और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की देवेंद्रनगर तहसील के देवरीगढ़ी हल्का में पटवारी पद पर पदस्थ रहे अनुराग दीप पाठक का एक्सीडेंट 28-29 जुलाई की दरम्यानी रात मोहन निवास चौराहे पर हुआ। इस भीषण सड़क दुर्घटना में अत्यंत ही गंभीर रूप से घायल अनुराग दीप को आनन-फानन इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी सांसें हमेशा के लिए थम गईं। जिला कोंग्रेस अध्यक्ष के जवान बेटे का सड़क हादसे असमय दुखद निधन होने की खबर ही आते देर रात बड़ी संख्या में परिचित और कोंग्रेस पार्टी से जुड़े लोग जिला चिकित्सालय पहुँच गए। पाठक परिवार पर टूटे इस वज्रपात से पन्ना समेत जिले भर में शोक की लहर व्याप्त है।