
* नियमित कर्मचारी का दर्जा देने और पारिश्रमिक में वृद्धि की उठाई मांग
* पखवाड़े भर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिले की आशा-ऊषा कार्यकर्ता
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जमीनी स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आशा-ऊषा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी अपनी मांगों को लेकर पखवाड़े भर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) के अंतर्गत कार्यरत आशा-ऊषा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी की पन्ना जिले में हड़ताल के चलते कोरोना संकटकाल में फील्ड में स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियां लड़खड़ा गईं हैं। हड़ताली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मांग है कि, उन्हें नियमित कर्मचारी का दर्जा प्रदान करते हुए 24,000/- (चौबीस हजार रुपए) मासिक मानदेय दिया जाए।
