* जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने सेवा समाप्त करने की दी चेतावनी
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के अति पिछड़े पन्ना जिले के माथे पर लगा कुपोषण व मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की अधिकता का कलंक न मिट पाने का एक बड़ा कारण ग्रामीण अंचल में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्रों का शासन की मंशानुरूप सुचारु रूप से संचालन न होना है। जबकि आधा सैंकड़ा से अधिक आंगनवाड़ी केन्द्र ऐसे हैं जिनका संचालन करीब-करीब कागजों पर हो रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका अपने मुख्यालय में निवास नहीं करती हैं। जिससे उन केन्द्रों में दर्ज गर्भवती/धात्री महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं नहीं मिल पा रहीं हैं। आंगनवाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण, भ्रमण, सूचना एवं शिकायत के आधार पर यह जानकारी निकल कर सामने आई है कि कुछ कार्यकर्ताऐं-सहायिकाऐं अपने पदस्थापना के ग्राम में निवासरत न होकर अन्यत्र निवास करती हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पन्ना ऊदल सिंह ने इसे संज्ञान लेते हुए संबंधितों को सेवा समाप्ति की चेतावनी दी है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया की कार्यकर्ता-सहायिका की नियुक्ति की पहली शर्त यही है की वह उस ग्राम की मूल निवासी हो। अपने पदस्थापना के ग्राम में निवास न करने वाली कार्यकर्ताओं/ सहायिकाओं को निर्देशित किया गया है कि वह ग्राम में स्थायी रूप से रहकर शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को सुचाए रूप से पहुॅचाऐं। संबंधितों को चेतावनी दी गयी की वह आगामी सात दिवस में संबंधित ग्राम में स्थायी रूप से रहना प्रांरभ नहीं करती है तो उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी।
ऐसी कार्यकर्ताऐं-सहायिकाऐं जो अन्यत्र निवास करती हैं-
परियोजना गुनौर- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति किरन लोधी (आंगनवाड़ी केन्द्र शेल्हा), श्रीमति शैलेन्द्र कुमारी (भुलगंवा), श्रीमति राम कुमारी कोरी (गौरा), श्रीमति सविता द्विवेदी (उजनेही), श्रीमति उमाशशि (नैगुआ),श्रीमति संध्या पांडे (कठवारिया), श्रीमति पुष्पा शर्मा (पटनाकला), श्रीमति मुलायम चौधरी (सलेहा मिनी), श्रीमति सीता ताम्रकार (जैतुपुरा), श्रीमति अंजना पाठक (मझगवाॅ शेख) श्रीमति शुभराज कुमारी (पगरा) . श्रीमति प्रिया द्विवेदी (हिनौता दुबे) एवं श्रीमति ममता खरे केन्द्र कमताना।
परियोजना अजयगढ़- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति माया (केन्द्र राजापुर), श्रीमति फूला प्रजापति ( मेहंदी पुरवा), श्रीमति बबली (रामनई पुरवा), श्रीमति आरती कोरी (रामनई 02), श्रीमति रेखा अहिरवार (गुमानगंज मिनी), श्रीमति नीलम गुप्ता (अदिवासी वस्ती गुमानगंज 02), श्रीमति नीलम सिंह (भापतपुर कुर्मी 03), श्रीमति मनीषा गुप्ता (बगहा), श्रीमति अनीता पटेल (बीहरचौकी) श्रीमति रोहणी अग्निहोत्री (लौलास मिनी), श्रीमति जानकी शुक्ला (पिष्टा 03), श्रीमति रखी श्रीवास्तव (गुरदीनपुरवा), श्रीमति पूजा गुप्ता (हरदी मिनी) श्रीमति ममता देवी (चुन्हा), श्रीमति अर्चना सिंह (गेहलोद पुरवा), श्रीमति सुनीता सोनी (सिंहपुर 02), स्नेहालता वर्मन (गुठला), श्रीमति रामलली वर्मा (नयागाॅव 1), श्रीमति रूकमिन अहिरवार (रमजुपुर), श्रीमति रामप्यारी यादव (बनहरी 02), श्रीमति श्यामलता गुप्ता (बनहरी 03), श्रीमति गार्गी (बनहरी 01) श्रीमति माया केवट (निमहा), श्रीमति रजनी यादव (पड़हा 02), श्रीमति विद्या अहिरवार (निम्हा मिनी) एवं श्रीमति मीरा सिंह केन्द्र हरसाधार मिनी। आंगनवाड़ी सहायिका- श्रीमति रामलली मिश्रा केन्द्र पिष्ठा 03 श्रीमति राजपति सिंह केन्द्र गेहलोद पुरवा।
परियोजना पन्ना ग्रामीण- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति कला बागरी (फुलदरी), श्रीमति रीता पांडे (बड़ागाॅव 5), श्रीमति गायत्री वर्मा (गुखोर 03), श्रीमति अंजू चौधरी (बड़वारा मिनी), श्रीमति अभिलाषा (रमखिरिया), श्रीमति अनीता अदिवासी (इटवांखास 01), श्रीमति अनीता मिश्रा (सरकोहा), श्रीमति कमला जैन (इटवांखास 03), श्रीमति वंदना पाण्डेय (जमुनिहा), श्रीमति शोभा यादव (जनवार), श्रीमति नयनतारा श्रीवास्तव (नवीनझलार), श्रीमति नीलम शर्मा (रानीपुर), श्रीमति साधना तिवारी (अहिरगुवां 01), श्रीमति प्रीति यादव (हरदुआ मिनी), श्रीमति अंजना मिश्रा (मझौली), श्रीमति विमला यादव (कटहरी), श्रीमति सिलोचना बाई केन्द्र कोनी। आंगनवाड़ी सहायिका- श्रीमति दुर्गा बाई (बड़वारा 1), श्रीमति प्रेम बाई कोंदर (मड़ैयनपुरा), श्रीमति प्रिंयका केन्द्र कूड़न।
परियोजना पवई- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति महिमा राजा (सिंगवारा बी), श्रीमति उर्मिला चौरसिया (सिंगवारा ए), कुसुम खरे (हरदुआ व्यारमा), श्रीमति रामलली (राजपुर), श्रीमति अभिलाषा कुशवाहा (इटाय ए), श्रीमति गौरी बाई (शिकारपुरा), श्रीमति रानी निशा (कुॅवरपुर सी), श्रीमति वर्षा शर्मा (कुॅवरपुर 01), श्रीमति छोटी राजा (कोलकरहिया), श्रीमति प्रीति सोनी (सिमरिया बी), श्रीमति अरूणा सिंह (पिपरिया तिवारी), श्रीमति उर्मिला द्विवेदी (गणेशगंज), श्रीमति प्रभा तिवारी (चंदनपुर), श्रीमति सपना गुप्ता (बनौली मिनी), श्रीमति अर्चना केन्द्र धैरा खुर्द। आंगनवाड़ी सहायिका- श्रीमति धन बाई (हरदुआ), श्रीमति नत्थी बाई (देवई), श्रीमति सरोज यादव (मोहडरिया), श्रीमति निर्मला चौरसिया (मोहन्द्रा 07), श्रीमति राज्य शर्मा (धैरी खेड़ा), श्रीमति आजाद बुंदेला (मनिया) एवं श्रीमति बृजेश कुमारी केन्द्र बनौली डी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यकर्ताओं/ सहायिकाओं के संबंध में पूर्व में भी यह बात कई बार प्रकाश में आ चुकी है कि वे अपने पदस्थापना के ग्राम (मुख्यालय) में स्थाई रूप से निवास नहीं करती हैं। वहीं कुछ स्थानों पर आंगनवाड़ी केन्द्रों को कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से सहायिकाओं के भरोसे छोड़ रखा है। बावजूद इसके फ़िलहाल उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ने की खबर आने से महिला एवं बाल विकास विभाग के ही अंदरखाने कई तरह की चर्चाओं को बल मिल रहा है।