
* वन्यजीवों को अपने कैमरे में किया कैद, लगभग तीन घण्टे तक की पार्क की सैर
* गिद्धों की रेडियो टैगिंग करने के संबंध में पार्क के अधिकारियों ने दी जानकारी
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अपनी पत्नी श्रीमती अमृता सिंह के साथ आज सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया। बाघों और अनेकों प्रजाति के पक्षियों के प्राकृतिक रहवास के रूप में विश्व प्रसिद्द पन्ना टाइगर रिजर्व की सैर कर पूर्व मुख्यमंत्री काफी आनंदित नजर आए। पार्क भ्रमण के दौरान दिग्विजय सिंह को जंगल के राजा टाइगर का दीदार तो नहीं हुआ लेकिन सांभर, चीतल के झुण्ड, आसमान में उड़ते ईगल, वल्चर, अन्य पक्षियों, पार्क के अप्रतिम सौंदर्य और मनोरम प्राकृतिक स्थलों को देखकर वे मंत्रमुग्ध हो उठे।

एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए निजी यात्रा पर सपत्नीक पन्ना पहुंचे राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मंगलवार 01 दिसम्बर की सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया। उन्होंने सुबह करीब 7 बजे मड़ला स्थित गेट से पार्क में प्रवेश किया। पैंट-शर्ट पहने और सिर में कैप लगाए श्री सिंह काफी कूल अंदाज में दिखे। उन्होंने अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ करीब तीन घण्टे तक पार्क का भ्रमण किया। इस दौरान पूर्व सीएम को सांभर और चीतल के झुण्डों को काफी नजदीक से देखने का अवसर मिला। वन्य प्राणियों के संबंध में काफी जानकारी रखने वाले दिग्विजय सिंह ने सांभरों और बर्ड वाचिंग (पक्षी दर्शन) में खासी दिलचस्पी दिखाई। पन्ना में पाए जाने वाले सांभरों की कद-काठी ने उन्हें काफी प्रभावित किया।
