* “डायमण्ड म्यूजिम” का कार्य इसी सप्ताह से शुरू कराने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
* हीरे के संबंध आसानी से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे पर्यटक
* पन्ना की पहाड़कोठी में डायमण्ड म्यूजिम के सामने स्थापित होगा शहर का “व्यू-प्वाइंट”
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) बेशक़ीमती रत्न हीरों के खनन के लिए पूरी दुनिया में विख्यात रत्नगर्भा वसुंधरा पन्ना में हीरे से संबंधित व्यवसायिक गतिविधियों,पर्यटन एवं रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां डायमण्ड पार्क की स्थापना की पुरजोर मांग पिछले दो दशक से की लगातार जा रही है। प्रदेश की पिछली कोंग्रेस सरकार में पन्ना में डायमण्ड पार्क की स्थापना की सैद्धांतिक सहमति बनीं और इसके लिए स्थल चिन्हित करने तत्कालीन खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल ने पन्ना आकर महेन्द्र भवन का निरीक्षण भी किया। लेकिन अब तक डायमण्ड पार्क की स्थापना का कार्य सरकारी फाइलों से आगे बढ़कर धरातल पर शुरू नहीं हो सका। डायमण्ड पार्क की स्थापना के लम्बे होते इंतजार के बीच जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। पन्ना में फिलहाल डायमण्ड म्यूजियम की स्थापना को स्वीकृति मिल चुकी है। इसके निर्माण हेतु पन्ना की पहाड़कोठी में अपर कलेक्टर के बंगले के बाजू में स्थल भी चिन्हित किया जा चुका है। पन्ना कलेक्टर ने संजय कुमार मिश्र ने इसके निर्माण में विशेष रूचि लेते हुए सम्बंधित विभागों को चालू सप्ताह में ही डायमण्ड म्यूजियम का निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार 28 अक्टूबर को कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में डायमण्ड म्यूजियम एवं पन्ना व्यू-प्वाइंट की स्थापना संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्र ने लोक निर्माण विभाग एवं नगरपालिका को निर्देश दिए कि इसी सप्ताह कार्य प्रारंभ कराया जाए। जिससे डायमण्ड म्यूजियम की स्थापना होकर लोगों को देखने का अवसर प्राप्त हो सके। पर्यटन का सीजन प्रारंभ हो गया है। बाहर से आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को हीरे के संबंध में जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके।
