शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) दुनिया भर में उज्जवल किस्म के हीरों की नगरी के तौर पर विख्यात पन्ना में लंबे समय बाद उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की तीन दिवसीय नीलामी आयोजित की गई। हीरों की नीलामी में देशभर से ज्वेलरी व्यापारी शामिल हुए। जिनमें मुख्य रूप से मुंबई, सूरत, राजस्थान के हीरा एवं ज्वेलरी व्यापारी शामिल थे। इस बार की नीलामी में आकर्षण का केन्द्र 14 कैरेट 21 सेंट वजन का बेशकीमती हीरा रहा।
शुक्रवार 23 फरवरी को संपन्न हुई हीरों की नीलामी के संबंध में जिला हीरा एवं खनिज अधिकारी रवि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों का घोष विक्रय किया गया। इस दौरान 302.66 कैरेट वजन एवं 3 करोड़ 41 लाख 71 हजार 925 रूपए कीमत के 159 हीरे नीलामी के लिए रखे गए, जिनमें से 190.20 कैरेट वजन के 87 हीरे नीलाम किए गए। नीलाम हीरों की कुल कीमत 2 करोड़ 5 लाख 71 हजार 664 रूपए है।