उल्लास, उमंग और उत्साह के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया 72 वां स्वतंत्रता दिवस

0
735
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करते मुख्य अतिथि एवं जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पाण्डेय।

अजयगढ़ में शान से लहराया तिरंगा, देशभक्ति के गूंजे तराने

स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

अजयगढ़ (पन्ना)। रडार न्यूज    देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस अजयगढ़ में हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। हृदय में हिलोरें मारती राष्ट्रप्रेम की प्रबल भावना के बीच बुधवार 15 अगस्त को यहां स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में अपार उल्लास, उमंग और उत्साह के माहौल में आन-बान और शान के साथ जब राष्ट्रीय ध्वज लहराया तो स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के गगनभेदी नारे गूंज ऊठे। अजयगढ़ में स्वतंत्रता दिवस का जनपद स्तरीय मुख्य समारोह  छोटी फील्ड में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पाण्डेय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके पश्चात प्रदेश के नागरिकों के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। जनपद अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने सभी को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों के संघर्ष और बलिदान से हमें आजादी मिली है। पूरा राष्ट्र इन महान सपूतों का ऋणी है, उन बलिदानियों का स्मरण करते हुए हम विनम्रतापूर्क कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। इस अवसर हम-आप स्वतंत्रता के मूल्यों को समझते हुए ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प लें जिसकी परिकल्पना आजादी के नायकों ने की थी। आज के दिन वीर शहीदों को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। देश और प्रदेश के विकास के लिए हम पूरी ईमानदारी के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ दें। क्योंकि सबके सहयोग से ही सुराज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।

छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत गीतों, नृत्य आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर कमला ज्योति मंदिर स्कूल को प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ़ को दिवतीय परुष्कार मुख्य अतिथि एवं जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पाण्डेय ने प्रदान किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, राकेश गर्ग एडवोकेट, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, एसडीएम जे.एस. बघेल, एसडीओपी इशरार मंसूरी, तहसीलदार राजेंद्र मिश्रा, सीएमओ अजय अग्निहोत्री, नगर निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह, प्राचार्य निशा जैन, राजेंद्र रैकवार सहित गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूलों के शिक्षक-बच्चे और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस समारोह का संचालन अरविंद कुजूर और नीलेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य समारोह के पूर्व नगर के सभी स्कूलों, शासकीय संस्थाओं में उनके प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अजयगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत आंचलिक क्षेत्रों में भी 72 वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामयी तरीके से हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया।