पन्ना सीट से 5, गुनौर और पवई से 4-4 उम्मीदवारों ने वापस लिए नामांकन

0
817
पन्ना विधानसभा क्षेत्र-60 से अपना नामांकन फार्म वापस लेने के बाद संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन से समर्थकों के साथ बाहर निकलते हुए पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे।

*     श्रीकांत दुबे, हसीब, भुवन विक्रम और जीतेन्द्र जाटव ने मैदान छोड़कर कांग्रेस को संकट से उबारा !

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में उम्मीदवारी से नाम वापस लेने के आखिरी दिन गुरुवार 2 नवम्बर को पन्ना जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर 13 उम्मीदवारों ने अपने नाम-निर्देशन पत्र वापस ले लिए हैं। जानकारी के मुताबिक पन्ना सीट से 5, गुनौर और पवई से 4-4 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन फार्म वापस लिए गए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित थी। नाम वापसी का आखिरी दिन होने के कारण आज नवीन संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में स्थित तीनों विधानसभा सीटों के रिटर्निंग ऑफीसर के कार्यालय में दोपहर तक काफी गहमागहमी रही। जिले की तीनों ही सीटों पर नामांकन वापस लेने वालों में अधिकांश निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है।
टिकिट न मिलने से नाराज होकर बागी तेवर दिखाने वाले कांग्रेसियों ने भी संगठन की मान-मनौव्वल के बाद पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के लिए मैदान छोड़ दिया है। जिससे यह माना जा रहा है कि फिलहाल तीनों ही सीटों पर कांग्रेस पार्टी काफी हद तक संकट से उबर चुकी है! नाम वापसी के साथ तीनों ही सीटों पर चुनावी मुकाबले की तस्वीर साफ़ हो गई है। पन्ना विधानसभा क्षेत्र-60 से फार्म वापस लेने वाले अभ्यर्थियों में मनोज कुशवाहा, चौहान सिंह, नसीम खां, हसीब खान रिंकू एवं श्रीकांत दुबे शामिल हैं। वहीं पवई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-58 अंतर्गत भगवानदास सिंह, भुवन विक्रम सिंह, विक्रमादित्य सिंह और शानदार सिंह उर्फ गुड्डू राजा तथा गुनौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-59 अंतर्गत देवकी प्रजापति, जड़ा बाई चौधरी, चौधरी जितेन्द्र जाटव और भगवानदास चौधरी ने उम्मीदवारी से नाम वापस लिया है।