* पन्ना के समीपी जनवार ग्राम में बीती रात घटित हुई घटना
पन्ना। (www.radarnews.in) कोतवाली थाना पन्ना अंतर्गत आने वाले जनवार ग्राम में आज सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे। युवक की पहचान संजय आदिवासी तनय गुलजारी आदिवासी 30 वर्ष निवासी जनवार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस एवं एफएसएल टीम ने जनवार पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पंचनामा कार्रवाई उपरान्त शव को पोस्टमार्टम के लिए पन्ना लाया गया। पुलिस ने बीती रात घटित इस घटना पर फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय आदिवासी तनय गुलजारी आदिवासी 30 वर्ष निवासी जनवार रविवार 25 अप्रैल की सुबह गांव में ही स्थित कर्णावती एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के कार्यालय के सामने मृत अवस्था में पड़ा मिला। शव के समीप ही कार्यालय भवन के बाहर से छत पर आने-जाने के लिए एक नसैनी (सीढ़ी) लगी थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में रहे संजय आदिवासी की मौत इसी नसैनी से छत पर चढ़ने या उतरने के दौरान पैर फिसलने से हुई है। जमीन में गिरने के कारण उसके चेहरे में चोट आई है। बीती रात घटित इस घटना को लेकर जनवार में ग्राम में कई तरह की चर्चाएं व्याप्त है। युवक की मौत की सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस के द्वारा घटना के संबंध में आसपास रहने वाले लोगों एवं मृतक के परिजनों से भी पूंछतांछ की गई। कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा मामले की जांच पूर्ण होने पर युवक की मौत के कारणों का आधिकारिक तौर खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।