* पन्ना के समीपी जनवार ग्राम में बीती रात घटित हुई घटना
पन्ना। (www.radarnews.in) कोतवाली थाना पन्ना अंतर्गत आने वाले जनवार ग्राम में आज सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे। युवक की पहचान संजय आदिवासी तनय गुलजारी आदिवासी 30 वर्ष निवासी जनवार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस एवं एफएसएल टीम ने जनवार पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पंचनामा कार्रवाई उपरान्त शव को पोस्टमार्टम के लिए पन्ना लाया गया। पुलिस ने बीती रात घटित इस घटना पर फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
