सरकारी नौकरी न मिलने निराश उच्च शिक्षित युवाओं ने ठेले पर पकौड़े-समोसे और सब्ज़ी बेंचकर किया विरोध-प्रदर्शन

0
531
मोदी सरकार पर रोजगार देने के मुद्दे पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए हाथ ठेले पर सब्जी की दुकान सजाकर प्रदर्शन करते युवा कांग्रेस नेता।
  • प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस के रूप में मनाया

  •  जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को युवाओं ने याद दिलाए उनके चुनावी वायदे

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) देश के साथ मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की धूम मची है। यहां हर किसी ने मोदी जी का 71वां जन्मदिन मनाया। लेकिन अपने-अपने अंदाज में। राज्य शासन के निर्देश पर पन्ना जिले में आयोजित किये गए सरकारी कार्यक्रमों में अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा जगह-जगह पौधरोपण किया गया। कोरोना टीकाकरण का महाअभियान आयोजित किया गया। मोदी जी की पार्टी भाजपा अपने नेता के जन्मदिन को सेवा ही समर्पण अभियान के रूप मना रही है। पन्ना में इस अभियान के तहत शुक्रवार 17 सितम्बर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कई स्थानों पर पौधे रोपित किए। साथ ही मोदी जी महिमा का गुणगान करने और उनके सात सालों के कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धियां गिनाने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई। लेकिन इन तमाम कार्यक्रमों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी की यूथ विंग के अनूठे विरोध प्रदर्शन की रही। युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय_बेरोज़गारी_दिवस के रूप में मनाया गया।
सरकारी नौकरी न मिलने से हताश-निराश उच्च शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने हाथ ठेला पर पकौड़े-समोसे और सब्ज़ी बेंचकर मोदी सरकार को हर साल दो करोड़ रोज़गार देने के वादा याद दिलाया। इसके अलावा अन्य ज्वलंत मुद्दों जैसे बेतहाशा बढ़ती महंगाई, कोरोना नियंत्रण में आपराधिक लापरवाही, किसान विरोधी कृषि कानून बनाने, असफल नोटबंदी, जटिल जीएसटी, सरकार की आलोचनाओं को दबाने कानूनों और एजेंसियों के दुरूपयोग, सरकारी उपक्रमों (सम्पत्तियों) को बेंचने, अर्थव्यवस्था की बदहाली, विदेशों में जमा कालाधन वापस न लाने आदि से जुड़ीं मोदी सरकार की नाकामियों की लोगों को जानकारी दी गई।
भारतीय युवा कांग्रेस के आव्हान पर आज प्रधानमंत्री का जन्मदिन जिला युवक कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस के रूप में मनाते हुए हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पन्ना स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी के नेतृत्व में शहर के मुख्य बाजार अजयगढ़ चौराहे से गोविन्द चौक तक एक रैली निकालकर अनूठा प्रदर्शन किया गया। अपने गले में बेरोजग़ार होने संबंधी तख्ती टाँगे युवाओँ के द्वारा हाथ ठेले पर सब्जी, चाय, समोसा की दुकान लगाकर बिक्री की गई। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक सहित वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहे। हाथ ठेले पर सजीं अपनी दुकानें लेकर उच्च शिक्षित बेरोजगार युवा रैली के रूप में गोविंद चौक पहुंचे जहां आमसभा आयोजित की गई।

रोजगार दिया नहीं उल्टा छीन लिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बरोजगारी दिवस के रूप में मनाकर प्रदर्शन करते कांग्रेस नेतागण।
आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा ने प्रत्येक वर्ष देश के युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। इस तरह मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल में अब तक 14 करोड़ युवाओं को नौकरियां मिल जानी चाहिए। लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि नई नौकरियां मिलना तो दूर उल्टा करोड़ों युवा मोदी सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा अपनी नौकरी गंवाकर भुगत रहे हैं। मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी दर सत्तर साल में सबसे अधिक है। उच्च-शिक्षित युवा नौकरियां न मिलने के कारण हताश-निराश होकर दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है। कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को भरोसा दिलाया कि न्याय के लिए जारी इस संघर्ष में वे हर कदम पर उनके साथ खड़े है। युवाओं को उनका अधिकार-सम्मान हर हाल में दिलाया जाएगा।

युवाओं के साथ की वादाखिलाफी

जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने कहा कि हमारे माता पिता अपने बच्चों का भविष्य संवारने के खातिर अपना पेट काटकर किसी तरह उच्च शिक्षा तो दिलवा देते हैं लेकिन जब उच्च शिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार सम्मानजनक रोजगार नहीं मिलता तो अथक परिश्रम से अर्जित की गई डिग्री उनके लिए बोझ बन जाती है और कई बार नाउम्मीद होकर वे गलत राह पर चल पड़ते हैं। भाजपा के कुशासन में युवा सबसे ज्यादा परेशान है। मोदी सरकार ने युवाओं के साथ सिर्फ वादाखिलाफी नहीं की बल्कि उनके सपनों और भविष्य को चौपट करने का अक्षम्य अपराध किया है। श्री अवस्थी ने कहा कि युवा भाइयों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर शिवजीत सिंह, मीना सिंह यादव, डीके दुबे, मनीष मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पन्ना अनीश खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजयगढ़ राकेश गर्ग, सेवादल जिलाध्यक्ष रामबहादुर द्विवेदी, पवन जैन, दीपक तिवारी, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष कदीर खान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मृगेन्द्र सिंह गहरवार, सौरभ पटेरिया, जितेंद्र सिंह जाटव, जयराम यादव, केसरी अहिरवार, वैभव थापक, जीवनलाल सिद्धार्थ, पिंकू सिद्दीकी, शिव प्रकाश दीक्षित, शशीकांत दिक्षित, गोपाल मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, अमित शर्मा, दीपू दिक्षित, अंकित राय, अरविंद सोनी, अज्जू गर्ग, रवि तिवारी, राजा बाबू पटेल, नरेंद्र विश्वकर्मा, राजा तिवारी, मोहम्मद फैज, मोहम्मद फैयाज, सत्यम उपाध्याय, जयराम यादव, राकेश सोनी, बाल किशोर शर्मा, विजय पाठक, विपिन तिवारी, राहुल रावत, अरविंद राय, मनीष कुशवाहा, गौरव साहू, अकरम खान, मोहम्मद अकरम, अनिल शर्मा, धीरेंद्र पाठक, राजू कुशवाहा, शेख मोहम्मद, राजाराम शर्मा, राजू यादव ,सोहन यादव, रामकरण, वसीम, सुनील अवस्थी आदि मौजूद रहे।