
* आयोजित कार्यशाला में मच्छरों की प्रभावी रोकथाम के बताए गए उपाए
* मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने प्रचार वाहन किया रवाना
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) कोरोना संकट के बीच इस साल भी 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य पर पन्ना में कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम आईपीडीपी हाॅल पन्ना में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना डाॅ. जी.पी. आर्या, जिला मलेरिया अधिकारी एच.एम.रावत, जिला कुष्ठ सलाहकार डाॅ. संजय अहिरवार और विभिन्न कर्मचारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीएमएचओ डाॅ.जी.पी.आर्या ने बताया गया कि जिले में उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं आशा कार्यकर्ता के पास मलेरिया की जांच की सुविधा उपलब्ध है। इस वर्ष प्राइवेट सेक्टर से भी मलेरिया की रिपोर्ट देने के लिए सहयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर वर्ष 2027 तक पन्ना जिले से मलेरिया को मिटाने के लिए संकल्प लिया गया। कार्यशाला में मच्छरों को पैदा ना होने देने तथा उनके प्रभावी नियंत्रण हेतु किए जाने वाले आवश्यक उपायों के संबंध आवश्यक जानकारी दी गई।
मच्छरों को पैदा होने से रोकने के लिए अपने घरों की एवं आसपास की नालियों की साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। घर में रखीं पानी की टंकियों-बर्तनों आदि की सप्ताह में एक बार सफाई कर उनके पानी को बदलने, पानी को अच्छी तरह ढंककर रखने, घर के आसपास की नालियों में पानी की समुचित निकासी एवं उनकी साफ़-सफाई बनाए रखने, वर्षाकाल में पानी का ज्यादा समय तक एक जगह भराव न होने देने के लिए आवश्यक उपाए करने तथा सतर्कता बरतने पर जोर दिया गया।
