
* पन्ना जिले धरमपुर थाना के अमरछी ग्राम की घटना
* अज्ञात बदमाशों ने पकड़े जाने पर मारपीट की और फिर गोली चलाकर भाग निकले
मुस्तकीम खान, पन्ना/अजयगढ़। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक महिला को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले की सीमा से सटे धरमपुर थाना के ग्राम अमरछी से गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात हत्या की खबर आते ही इस दूरस्थ इलाके में सनसनी फ़ैल गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात सशस्त्र बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने की नियत से रात के अंधेरे में आए थे। धरमपुर थाना पुलिस ने इस घटना पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या, मारपीट, आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उनकी पहचान व धरपकड़ के प्रयास तेजी से शुरू कर दिए हैं। उधर, इस वारदात के बाद से अमरछी गाँव सहित पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
पकड़े जाने पर गोली चलाकर भागा
