* रात के अंधेरे में प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर ले जा रहा था मांस
* शातिर शिकारी के कब्जे से 30 किलो मांस और मोटरसाइकिल जब्त
शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) होली की पार्टी के लिए जंगली सूअर का शिकार करने वाले शातिर शिकारी की चालाकी काम नहीं आई! मांस को प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर रात के अंधेरे में बाइक से ले जा रहे आरोपी को वनकर्मियों ने आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर पकड़ लिया। घटना पन्ना टाइगर रिजर्व की पन्ना बफर रेंज के इलाके की है। आरोपी रामू पिता राममिलन सोनकर 28 वर्ष निवासी नरैनी जिला बांदा उत्तर प्रदेश हाल निवास अजयगढ़ जिला पन्ना के कब्जे से वन अमले ने 30 किलोग्राम मांस, मोटरसाइकिल, प्लास्टिक के दो डिब्बे और मांस काटने प्रयुक्त छुरा जब्त किया है। पन्ना बफर रेंज के वन परिक्षेत्राधिकारी अमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि होली पर्व के मद्देनजर वन अपराध की रोकथाम को लेकर स्टॉफ अलर्ट मोड में था। रेंज के संवेदनशील इलाकों में रात्रि में सघन गश्ती की जा रही थी। इसी दौरान शुक्रवार 14 मार्च को देर शाम काले रंग की बिना नंबर की स्पलेंडर मोटरसाइकिल से सलैया से अजयगढ़ की ओर जा रहे एक संदिग्ध युवक के संबंध सूचना प्राप्त हुई। बाइक में पीछे प्लास्टिक के दो डिब्बे टांगकर ले जा रहे युवक को सलैया के नजदीक जब वनकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो वह तेजी से भाग निकला।
रेंजर अमर सिंह के नेतृत्व में वनकर्मियों के द्वारा करीब 15 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद हनुमतपुर में घेराबंदी कर आखिरकार आरोपी को दबोंच लिया। दरअसल हनुमतपुर में वनकर्मियों के मुस्तैदी से तैनात होने के चलते शातिर शिकारी भागने में सफल नहीं हो सका। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम-पता रामू पिता राममिलन सोनकर 28 वर्ष निवासी नरैनी हाल निवास अजयगढ़ बताया। प्लास्टिक के डिब्बों को खोलने पर उनमें जंगली सूअर का लगभग 30 किलोग्राम मांस पाया गया। रेंजर अमर सिंह ने बताया कि आरोपी रामू ने सलैया बीट में शिकार की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत वन अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है। आज शाम आरोपी युवक को अजयगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना भेजा गया है।