वर्तमान एसपी रियाज़ इकबाल का सिंगरौली हुआ तबादला
पन्ना। रडार न्यूज़ विधानसभा चुनाव से पहले आईएएस और आईपीएस अफसरों की नए सिरे से जमावट शुरू हो गई है। इसी क्रम में शनिवार 30 जून की शाम गृह विभाग द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किये गए। इस प्रशासनिक फेरबदल में कई जिलों के एसपी प्रभावित हुए हैं। जिसमें पन्ना जिला भी शामिल है। गृह विभाग के अवर सचिव डीएस मुकाती के हस्ताक्षर से जारी आदेशानुसार पन्ना के पुलिस अधीक्षक रियाज़ इकबाल को सिंगरौली स्थानांतरित किया गया है। वहीँ इंदौर में पदस्थ 2012 बैच के आईपीएस विवेक सिंह की नवीन पदस्थापना पन्ना पुलिस अधीक्षक के पद पर की गई है। श्री सिंह वर्तमान में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पन्ना पुलिस अधीक्षक के तबादले की खबर शनिवार शाम से ही चर्चाओं में है।