सड़क किनारे स्थाई रूप से पार्क रहने वाले वाहनों को क्रेन से उठवाकर जप्त किया

0
591
सड़क किनारे स्थाई रूप से पार्क रहने वाले वाहनों को क्रेन की मदद से उठवाकर ले जाते हुए यातायात थाना पन्ना पुलिस।

*    यातायात थाना प्रभारी की कार्रवाई से बस और ट्रक ऑपरेटरों में मचा हड़कंप

पन्ना।(www.radarnews.in) शहर के चौराहों-तिराहों पर सड़क के किनारे स्थायी रूप से पार्क (खड़े) रहने वाले भारी वाहनों के खिलाफ यातायात थाना पन्ना पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। थाना प्रभारी यातायात सूबेदार ज्योति दुबे द्वारा बीटीआई तिराहा पर पर स्थायी रूप से पार्क होने वाली 2 यात्री बस एवं 1 ट्रक को जब्त करके क्रेन से उठवाकर थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है। यातायात थाना पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से बस और ट्रक मालिकों-ऑपरेटरों में मचा हड़कंप मचा है।
उल्लेखनीय है कि, शहर के चौराहों-तिराहों पर सड़क के किनारे स्थायी रूप भारी वाहनों के पार्क (खड़े) रहने के कारण वहां से होकर गुजरने वाले वाहनों के चालकों एवं राहगीरों की दृश्यता कम होने से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। साथ ही यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है। यातायात थाना पन्ना पुलिस के द्वारा कई बार समझाईश देने के बाद भी चौराहों-तिराहों पर सड़क किनारे लगातार वाहन पार्क किये जा रहे थे। बस-ट्रक ऑपरेटरों की इस हठधर्मिता के मद्देनजर मंगलवार 3 अक्टूबर की शाम यातायात थाना पुलिस के द्वारा पन्ना के बीटीआई तिराहा पर स्थायी रूप पार्क (खड़े) होने वाले वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने 2 यात्री बस एवं 1 ट्रक को जब्त करके क्रेन से उठवाकर थाना परिसर में खड़ा करवाया है।
यातायात थाना प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई है। जब्त किए गए वाहनों के प्रकरण तैयार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके आलावा शहर के कोतवाली चौराहा पर वाहन चैकिंग के दौरान आटो रिक्शा, नाबालिग वाहन चालकों, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों, टू-व्हीलर पर तीन सवारी मामले में कुल 21 वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लघंन करते पाए गए। जिन पर चालानी कार्यवाही कर 11,500/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। इस कार्रवाई में यातायात थाना पुलिस स्टॉफ शामिल रहा।