उत्तरकाशी बस हादसा : पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, दो दर्जन से अधिक की दर्दनाक मौत

0
1240
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में डामटा के नजदीक गहरी खाई में गिरी तीर्थयात्रियों की बस की स्थिति हादसे की भीषणता को बयां कर रही है।

*     अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में 25 से 26 लोगों की मौत होने की जानकारी

*     भीषण हादसे का शिकार हुई बस में ड्राइवर-क्लीनर समेत 30 लोग थे सवार

*     मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री बृजेन्द्र प्रताप देर रात देहरादून पहुंचे

*    बस हादसे की खबर आने के बाद से पन्ना में पीड़ित परिवारों में मचा कोहराम

देहरादून/पन्ना। (www.radarnews.in) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डामटा के पास में रविवार 5 जून की शाम एक बस गहरी खाई में गिर गई। इसमें मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के 28 तीर्थयात्री और ड्राइवर-क्लीनर समेत कुल 30 लोग सवार थे। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में दो दर्जन से अधिक 25 से 26 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। सभी यात्री चारधाम की यात्रा पर निकले थे। स्थानीय प्रशासन, SDRF और NDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री स्वयं आपदा नियंत्रण कक्ष से रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रख रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार देर रात देहरादून पहुंचे। उन्होंने देहरादून स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की और उत्तरकाशी में मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों से भरी बस की दुर्घटना से सम्बंधित चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसके बाद बस हादसे में घायल श्रद्धालुओं को देखने देर रात देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने कहा, घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी। इलाज के संदर्भ में डॉक्टर्स से भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया, पन्ना के भाई बहनों से कहना चाहता हूं कि दूसरी बस के लोग सुरक्षित हैं, उन्हें लेकर प्रातः देहरादून रवाना होंगे। उत्तराखंड में हुई दुखद दुर्घटना के सभी घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। सभी शव निकाले जा चुके हैं, दो की तलाश जारी है। हम परिवारजनों के साथ सतत संपर्क में हैं। उनकी इच्छानुसार शवों को ससम्मान वाया रोड और जरूरत हुई तो हवाई मार्ग से ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के साथ खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, डीजीपी, सेक्रेटरी होम, ओएसडी योगेश चौधरी मौजूद हैं। इधर, पन्ना में बस हादसे की दुखद खबर आने के बाद से ही तीर्थयात्रा पर गए श्रद्धालुओं के परिवारों में कोहराम मचा है। जिले में रविवार शाम से ही शोक लहर व्याप्त है।

युमनोत्री से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार तीर्थयात्री युमनोत्री के दर्शन कर जब वापस लौट रहे थे तभी उनकी बस क्रमांक- UK-04 1541 डामटा के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बस में 30 लोग सवार थे जिनमें चार लोग गंभीर रुप से घायल बताये जा रहे है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि डामटा जो कि हिमाचल-उत्तराखंड के बॉर्डर के पास का एरिया है वहां पर ये हादसा हुआ है। करीब 300 फिट गहरी खाई और अंधेरे की वजह से मृतकों के शवों को सड़क तक पहुंचाने में काफी दिक्कत हुई। हादसे के बाद एम्बुलेंस के साथ मेडिकल की टीम भी मौके पर मौजूद है।

मृतकों के परिवार को पाँच-पाँच लाख रूपए की राहत राशि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने देहरादून पहुंचकर उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की और बस की दुर्घटना से सम्बंधित चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से चारधाम की तीर्थ-यात्रा पर गये पन्ना जिले के तीर्थ-यात्रियों की दुखद मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। यह हादसा यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर डामटा के पास हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मृतकों के परिवार को पाँच-पाँच लाख रूपए की राहत राशि दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों के इलाज के साथ-साथ 50 हजार रूपए की राशि घायलों के परिजनों को दी जाएगी। रविवार को बस हादसे की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देहरादून रवाना होने से पूर्व कहा था कि, जब ऐसा हादसा हो तो मैं भोपाल में चैन से सो नहीं सकता और इसलिए मैंने फैसला किया है मैं स्वयं अभी रात को देहरादून रवाना हो रहा हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत तीर्थयात्रियों के परिजनों से निवेदन किया है कि वो धैर्य रखें, सरकार पूरी तरह उनके साथ है।

प्रधानमंत्री व उत्तराखंड के सीएम ने की सहायता की घोषणा

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के पुरौला में डामटा के पास हुई हृदयविदारक सड़क दुर्घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति श्री कोविंद ने अपने शोक सन्देश में कहा कि, उत्तराखंड में एक बस दुर्घटना में लोगों के निधन के दुखद समाचार से मैं व्यथित महसूस कर रहा हूं। मैं दिवंगत लोगों के परिवार जनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री ने इस हादसे के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रधानमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। उत्तरखंड के मुख्यमंत्री ने भी मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपए एवं घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है।