UPSC ISS- 2023 : भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में चमकी स्वाती, पन्ना की बेटी ने हांसिल की ऑल इण्डिया में 9वीं रैंक

0
1319
केन्द्रीय विद्यालय पन्ना की पूर्व छात्रा स्वाती गुप्ता की उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकगण।

*      केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के स्टॉफ ने पूर्व छात्रा की सफलता पर ख़ुशी जाहिर कर दी शुभकामनाएं

*      प्रिंसिपल बोले- स्वाती की उपलब्धि विद्यालय के अन्य विधार्थियों को करेगी प्रेरित

शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) हीरों की नगरी पन्ना की होनहार बेटी स्वाति गुप्ता ने अपनी प्रतिभा की चमक राष्ट्रीय स्तर पर बिखेरी है। केन्द्रीय विद्यालय पन्ना की पूर्व छात्रा स्वाती गुप्ता का भारतीय सांख्यिकी सेवा (Indian Statistical Service) 2023 में पूरे देश में 9वें स्थान के साथ चयन हुआ। छात्रा के चयन के होने पर विद्यालय परिवार ने छात्रा एवं उसके माता-पिता को शुभकामनाएं दीं। छात्रा स्वाती गुप्ता ने केंद्रीय विद्यालय पन्ना से 2018 में विज्ञान विषय के साथ अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया था। छात्रा के गणित विषय के शिक्षक नीरज चौरसिया ने बताया कि स्वाती ने गणित संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए थे।

पन्ना जिले को किया गौरान्वित

यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली आईएसएस परीक्षा (ISS Exam Result ) 2023 में ऑल इण्डिया में 9वीं रैंक हांसिल कर चयनित होने वाली पन्ना की मेधावी बेटी स्वाती गुप्ता।
छात्रा ने अपनी स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से सांख्यिकी विषय के साथ पूरी की। इसके बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की। विद्यालय के प्राचार्य अमित दाहिया ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि छात्रा प्रारंभ से ही मेधावी थी। यह सफलता उसके कठिन मेहनत और लगन से प्राप्त हुई है। इस सफलता पर केन्द्रीय विद्यालय परिवार तथा पन्ना जिले को गर्व है। प्राचार्य ने कहा कि छात्रा स्वाती गुप्ता की यह उपलब्धि विद्यालय में पढ़ने वाले अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।