बारातियों से भरा ट्रक पलटा, 50 से अधिक घायल

30
929

शराब के नशे में मदहोश था चालक, गंभीर हादसे में बाल-बाल बचीं लोगों की जान

पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग पर आमा मोड़ पर हुआ हादसा

पन्ना। राडार न्यूज़ जिले के शाहनगर में थानांतर्गत पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग पर आज दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 50 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गये। उपलब्ध जानकारी के मुताबित ग्राम लुधगमा से रहुनियां चौधरी परिवार की बारात पहुंची थी। बारातियों के लिये एक मिनी ट्रक की व्यवस्था की गई थी। आज दोपहर करीब 12 बजे रहुनियां से बारात वापिस हुई तो 407 ट्रक एमपी 20 जीए 5528 का चालक बुरी तरह से शराब के नशे में मदहोश था। लेकिन फिर भी उसने 50 से अधिक लोगों को अपने ट्रक में सवार किया और यात्रा प्रारंभ कर दी। जैसे ही वह आमा मोड पर पहुंचा, तो उसका ट्रक तेज रफ्तार के कारण आनियंत्रित हो गया। शराब के नशे में मदहोश चालक ने वाहन को नियंत्रण में करने का पूरा प्रयास किया, लेकिन ट्रक खेत से होता हुआ नाले के समीप पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार लगभग सभी बारातियों को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर पहुंचाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल करीब 12 लोगों को उपचार के लिये कटनी जिला चिकित्सालय के लिये रिफर कर दिया गया। घायल अशोक चौधरी निवासी लुधगमा ने बताया कि चालक की लापरवाही और शराब के नशे में होने के कारण यह हादसा हुआ है। उसने बताया कि वाहन में करीब 50 से अधिक लोग सवार थे। जिसकी तरह सभी की जान बच सही। इस घटना में राहत की बात यह रही कि इतने गंभीर हादसे में किसी की जान नहीं गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शाहनगर थाना पुलिस ने आरोपी चालक को तुरंत ही हिरासत में लिया और घटना पर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 142 धारा 279,33,,184 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। इस घटना में छब्बू चौधरी, छग्गा चौधरी, पप्पू चोधरी, अशोक चौधरी, छोटू चौधरी, मोहन चौधरी, मनीष चौधरी, प्यारे चौधरी, सतीश चौधरी, डरे चौधरी, रमेश चौधरी, विष्णु चौधरी को गंभीर चोटें आई हैं।

आमा मोड़ पर अक्सर होते हैं हादसे

पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग पर आमा मोड़ में आये दिन हादसा होने की खबरें आती रहती है। इस मोड़ पर बड़ी संख्या में लोगों की जानें जा चुकी हैं। मोड़ पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। विदित हो कि पूर्व हुए एक हादसे में पिकप वाहन में सवार 8 लोगों की इसी स्थान पर दर्दनाक मौत हो गई थी। बावजूद इसके इस मोड़ पर संभावित दुर्घाटना क्षेत्र मानते हुए यहां कोई विशेष प्रबंध नहीं किये गये है। जिसके चलते आये दिन यहां हादसे होते रहते हैं।

30 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your dearest close being cautious when buying prescription online. Some pharmaceutics websites control legally and sell convenience, reclusion, rate savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here