गौवंशीय पशुओं का अवैध रूप से परिवहन कर रहे ट्रक को पकड़ा

0
1145
इस तरह ले जाए जा रहे थे गौवंशीय पशु।

* वाहन चैकिंग के दौरान 79 वाहनों पर की गयी कार्यवाही

शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) यातायात थाना पुलिस पन्ना ने वाहन चेकिंग के दौरान अजयगढ़-छतरपुर बाईपास मार्ग पर गौवंशीय पशुओं का परिवहन करते हुए एक ट्रक को पकड़ा है। पशुओं का अवैध रूप से परिवहन कर उन्हें बूचड़खाने ले जाने का संदेह है। गुरुवार 27 फरवरी को प्रातः 6:30 बजे छतरपुर बाईपास रोड में मुखबिर की सूचना पर आईसर ट्रक क्रमाँक एमएच-48/जे-1699 को पकड़ा गया। यातायात पुलिस के अनुसार इस ट्रक में अवैध रूप से 16 नग गौवंशीय पशुओं का परिवहन किया जा रहा था। इस मामले में अग्रिम कार्यवाही हेतु ट्रक को थाना कोतवाली पन्ना को सुपुर्द किया गया है।
यातायात थाना पुलिस पन्ना द्वारा पकड़ा गया ट्रक।
इसके अलावा दिनाँक 25 एवं 26 फरवरी को 79 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 34,500/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। वाहन चैकिंग की कार्रवाई में थाना प्रभारी नीतू ठाकुर, प्रधान आरक्षक सज्जन प्रसाद, आरक्षक उमाशंकर सिंह, सुनील पाण्डेय, चालक सत्येन्द्र सिंह शामिल रहे। इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया।