गौरव पर्व के रूप में मनाया जायेगा आदिवासी दिवस, पन्ना जिले के सिहारन में 9 अगस्त को होगा वृहद आयोजन

0
302
सांकेतिक चित्र।

   भयावय वर्तमान से मुक्ति पाने गौरवशाली अतीत को पुनः स्थापित करने होगा संघर्ष : जगदेव सिंह

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के पन्ना जिले की रैपुरा तहसील अंतर्गत सिहारन ग्राम में आगामी 9 अगस्त 2023 बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर आदिवासी समुदाय के लोगों का विशाल जमावड़ा होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां वृहद स्तर पर चल रहीं है। आदिवासी-वनवासी, दलित, अल्पसंख्यक महासंघ मध्यप्रदेश के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को “गौरव पर्व” का नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम में पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों आदिवासी भाई-बहनों के सम्मलित होने की बात आयोजकों द्वारा कही जा रही है। विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन इस बार ऐसे समय पर हो रहा है जब मध्यप्रदेश एवं भीषण हिंसाग्रस्त सीमावर्ती राज्य मणिपुर सहित देश के अन्य हिस्सों से आदिवासी समुदाय लोगों के साथ तेज़ी से बढ़ती अमानवीयता, बर्बरता, यौन हिंसा, शोषण, अन्याय, अत्याचार, भेदभाव से जुड़ीं शर्मसार करने और दिल-दहलाने वाली घटनाओं के सामने आने पर लोगों में सत्तासीनों की भूमिका को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।
आदिवासी-वनवासी, दलित, अल्पसंख्यक महासंघ विगत 20 वर्षों से आदिवासियों सहित समाज के कमजोर वर्गों के हक अधिकारियों के लिए अनवरत संघर्ष कर रहा है। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर महासंघ का मानना है कि समाज के सभी वर्गों से आदिवासी समाज के साथ खड़े होकर एकजुटता दिखाने की जरुरत है। ताकि सामाजिक एकता का ताना-बाना मजबूत हो साथ ही आदिवासियों के खिलाफ हो रहे ज़ुल्म को नजरअंदाज करने वालों में कड़ा सन्देश जाए। यही कारण है कि इस बार विश्व आदिवासी दिवस पर ‘‘जन पंचायत व ‘शपथ समाराहो” आयोजित किया जा रहा है।
हक़-अधिकार और सम्मान के लिए जारी रहेगा संघर्ष
आदिवासी-वनवासी, दलित, अल्पसंख्यक महासंघ पन्ना जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह खज्जू राजा।
आदिवासी-वनवासी, दलित, अल्पसंख्यक महासंघ पन्ना के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह खज्जू राजा ने कहा कि भयावय वर्तमान से मुक्ति पाने गौरवशाली अतीत को पुनः स्थापित करने के लिए समाज के महापुरुषों से प्रेरणा लेकर संघर्ष किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले के रैपुरा तहसील के सिहांरन ग्राम में महासंघ के तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस पर बुधवार 9 अगस्त 2023, बुधवार प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होने वाले विशाल कार्यक्रम से आदिवासी गौरव की पुनर्स्थापना के संघर्ष का शंखनाद किया जाएगा। कार्यक्रम में ‘‘जन पंचायत’’ व ‘‘शपथ ग्रहण समारोह’’ का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूरे वर्ष आदिवासी-वनवासी भाईयों को अपने हकों को पाने और अपने ऊपर होने वाले शोषण, अत्याचारों को रोकने, गांधीवादी तरीकों से लड़ने के लिए जागृत करना है। साथ ही साथ बड़ा देव की शपथ लेकर आगे भी संगठन को मजबूत करने और संविधान के तहत प्राप्त अधिकारो को पाने के लिए लोकतान्त्रिक तरीके से संघर्ष की प्रतिबद्धता जाहिर की जाएगी।

मणिपुर हिंसा के मृतकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2006 से आदिवासी-वनवासी, दलित, अल्पसंख्यक महासंघ लगातार जन जागरण, धरना, प्रदर्शन, आम सभाऐं, गिफ्तारी देने के कार्यक्रम करता आया है। आगे संगठन आदिवासी भाईयों को वनाधिकार अधिनियम के तहत जो सन 2005 के पहले से वन भूमि पर काबिज है, उन सभी को पट्टा दिलाने, शासन द्वारा प्रदत्त सभी सुविधायें उन तक पहुँचे, आदिवासियों पर अत्याचार बंद हो आदि ज्वलंत मुद्दों पर सिहारन के कार्यक्रम में चर्चा की जाएगी। संगठन द्वारा तय किया गया कि बड़ा देव पूजन, शपथ ग्रहण पश्चात मणिपुर में मृत हुए आदिवासी भाई-बहनों को श्रद्धांजली दी जाएगी।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में रोजमर्रा की समस्याओं पर चर्चा, भोजन प्रसाद ग्रहण एवं आभार प्रदर्शन उपरांत कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। जगदेव सिंह खज्जू राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि, विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित होने वाले गौरव पर्व में आदिवासी-वनवासी, दलित, अल्पसंख्यक महासंघ के संरक्षक एवं पूर्व मंत्री राजा पटैरिया, संयोजक आनंद मोहन पटैरिया, प्रवक्ता अनीस खान, विधानसभा अध्यक्ष पवई अजय सिंह मरकाम सहित समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।