शराब के अवैध कारोबार पर इस संगठन ने फिर किया प्रहार, शराब माफिया में मचा हड़कंप

0
142
शराब ठेकेदार के कथित कर्मचारी से जब्त की गई अवैध शराब एवं मोटरसाइकिल।

  बाइक से शराब की तस्करी करते एक युवक को पकड़ा, दूसरा आरोपी भाग निकला

पन्ना।(www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में शराब का अवैध कारोबार वृहद स्तर पर चल रहा है। शराब की तस्करी एवं अवैध बिक्री के मामले यहां हर दिन सामने आ रहे हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि शराब के गैरकानूनी कारोबार पर ईमानदारी से कड़ा शिकंजा कसने के बजाए आबकारी एवं पुलिस महकमा तमाशबीन बना बैठा है। अवैध शराब की रोकथाम को लेकर इनकी कार्रवाई महज औपचारिकता निभाने तक ही सीमित है। जिले के आबकारी विभाग के लाइसेंसी ठेकेदार की अवैध शराब पकड़ने पर दोनों ही महकमों में अघोषित तौर पर रोक लगा रखी है। नतीजतन गांव-गांव धड़ल्ले से अवैध शराब पहुंचने के कारण समाज पर व्यापक दुष्प्रभाव पड़ रहा है। जिससे चिंतित भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इन संगठनों के कार्यकर्ता अपने सामाजिक दायित्व और नैतिक कर्तव्य को बखूबी निभाते हुए लगातार अवैध शराब पकड़ने की कार्रवाई कर रहे हैं।
पिछले सप्ताह इनके द्वारा रैपुरा क़स्बा में अवैध शराब से लोड पिकअप वाहन को पकड़ा गया था। जिसमें ड्यूटी पैड शराब की चंद पेटियों के साथ भारी मात्रा में लाखों रुपए मूल्य की अवैध शराब मिली थी। इस मामले में आबकारी ठेकेदार आशीष शिवहरे के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करवाने के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं को 48 घंटे तक आंदोलन करना पड़ा था। इनके जबरदस्त संघर्ष की चर्चाएं अभी चल ही रहीं थी कि इस बीच सोमवार रात को एक ओर शराब तस्कर को रंगे पकड़कर भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साफ़ सन्देश दे दिया है कि वे नशे से समाज को बचाने की अपनी मुहिम हर हाल में जारी रखेंगे। फिर चाहे अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करवाने के लिए उन्हें कितना भी परेशान होना पड़े लेकिन वे हार नहीं मानेंगे।
शराब की तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी आशीष राय।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत हरदुआ खमरिया ग्राम में सोमवार 18 अगस्त 2025 की रात लगभग 9 बजे बिना नंबर की बाइक से शराब की तस्करी कर रहे दो युवकों को भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बस स्टैंड के समीप घेराबंदी करके पकड़ लिया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से 2 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। आरोपियों को स्थानीय पुलिस चौकी ले जाने के दौरान एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा आरोपी आशीष राय को हरदुआ चौकी प्रभारी एवं उप निरीक्षक योगेन्द्र गायकवाड़ के हवाले कर जब्त शराब की पेटियां और बिना नंबर की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल पुलिस को सौंप दी। इस मामले पर पुलिस ने आरोपी आशीष राय व उसके फरार साथी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। शराब तस्कर की धरपकड़ की साहसिक कार्रवाई में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ता राजू लोधी, नीरज लोधी एवं नंदकुमार साहू की अहम भूमिका रही।