* बाइक से शराब की तस्करी करते एक युवक को पकड़ा, दूसरा आरोपी भाग निकला
पन्ना।(www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में शराब का अवैध कारोबार वृहद स्तर पर चल रहा है। शराब की तस्करी एवं अवैध बिक्री के मामले यहां हर दिन सामने आ रहे हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि शराब के गैरकानूनी कारोबार पर ईमानदारी से कड़ा शिकंजा कसने के बजाए आबकारी एवं पुलिस महकमा तमाशबीन बना बैठा है। अवैध शराब की रोकथाम को लेकर इनकी कार्रवाई महज औपचारिकता निभाने तक ही सीमित है। जिले के आबकारी विभाग के लाइसेंसी ठेकेदार की अवैध शराब पकड़ने पर दोनों ही महकमों में अघोषित तौर पर रोक लगा रखी है। नतीजतन गांव-गांव धड़ल्ले से अवैध शराब पहुंचने के कारण समाज पर व्यापक दुष्प्रभाव पड़ रहा है। जिससे चिंतित भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इन संगठनों के कार्यकर्ता अपने सामाजिक दायित्व और नैतिक कर्तव्य को बखूबी निभाते हुए लगातार अवैध शराब पकड़ने की कार्रवाई कर रहे हैं।
पिछले सप्ताह इनके द्वारा रैपुरा क़स्बा में अवैध शराब से लोड पिकअप वाहन को पकड़ा गया था। जिसमें ड्यूटी पैड शराब की चंद पेटियों के साथ भारी मात्रा में लाखों रुपए मूल्य की अवैध शराब मिली थी। इस मामले में आबकारी ठेकेदार आशीष शिवहरे के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करवाने के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं को 48 घंटे तक आंदोलन करना पड़ा था। इनके जबरदस्त संघर्ष की चर्चाएं अभी चल ही रहीं थी कि इस बीच सोमवार रात को एक ओर शराब तस्कर को रंगे पकड़कर भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साफ़ सन्देश दे दिया है कि वे नशे से समाज को बचाने की अपनी मुहिम हर हाल में जारी रखेंगे। फिर चाहे अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करवाने के लिए उन्हें कितना भी परेशान होना पड़े लेकिन वे हार नहीं मानेंगे।
