चोर बैखोफ़। लग्ज़री कार से आए और दिनदहाड़े कोतवाली थाना के सामने से चुरा ले गए बकरियां

0
844
फाइल फोटो।

*      आधा घण्टे के अंदर चुराईं 50 हजार रुपए मूल्य की पांच बकरियां

*      पन्ना सहित समूचे जिले से लगातार सामने आ रहीं चोरी की घटनाएं

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है। जिले में सक्रिय शातिर चोर बड़ी आसानी से अपने मंसूबे में न सिर्फ सफल हो रहे है बल्कि बेख़ौफ़ अंदाज में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की सक्रियता की पोल भी खोल रहे है। चोरी की घटनाओं के लगातार सामने आने से आम नागरिक चिंतित और भयभीत हैं। पन्ना में विगत दिवस अज्ञात चोरों द्वारा बकरियों की चोरी की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया। लग्ज़री कार से आए चार युवक दिनदहाड़े थाना कोतवाली के गेट के सामने और आसपास से पांच बकरियां चुरा ले गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीव्ही कैमरों में कैद हुई है। जिसका पता चलने के बाद से लोग हैरान है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बकरियों की चोरी की घटना 14 अगस्त की है। पन्ना के कटरा मोहल्ला निवासी नसीर खान की तीन बकरियां कोतवाली थाना के गेट के सामने चंद कदम दूर सड़क के उस पार शिक्षक रामू साहू के घर के सामने खड़ी थी। तभी दोपहर करीब 12:30 बजे गोल्डन कलर की स्विफ्ट डिज़ायर कार क्रमांक UP 78-CC-4818 वहां आकर रुकी, कोई कुछ समझ पाता उससे पहले कार से उतरे युवक बड़े ही शातिर तरीके से तीनों बकरियों पकड़कर ले गए। इसके बाद अज्ञात चोरों ने कोतवाली थाना के बाजू में स्थित राजेन्द्र उद्यान (पार्क) के सामने विचरण कर रही रानू खान की उन्नत नस्ल की एक बकरी को पकड़ा और के अंदर डालकर बल्देव चौक की तरफ रवाना हो गए। रास्ते में अज्ञात चोरों द्वारा फल-सब्जी मण्डी के सामने तीसरी वारदात को अंजाम दिया गया। फल-सब्जी मंडी के सामने से दोपहर करीब 1:00 बजे सोहेल राईन का बकरा उनके द्वारा उठाया गया।
इस तरह दिनदहाड़े करीब आधा घंटे के अंदर शातिर चोर कोतवाली थाना के सामने और आसपास से पांच नग बकरे-बकरियां बड़ी आसानी से चोरी कर ले गए। किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। कई घण्टे बाद बकरियां जब वापस घर नहीं लौटी तो पालकों के द्वारा खोजबीन शुरू की गई। लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका। इस दौरान तीन अलग-अलग लोगों की पांच बकरियों के गायब होने की बात सामने आने से चोरी का संदेह गहरा गया। बकरी पालकों के द्वारा थाना कोतवाली पन्ना में बकायदा आवेदन पत्र देकर पुलिस को बकरियों के गायब होने की सूचना दी गई। और फिर पुलिस के सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम पहुंचकर सीसीटीव्ही कैमरों के वीडियो फुटेज चेक करवाए गए। फुटेज खंगालने पर अज्ञात शातिर चोरों की पूरी करतूत सामने आ गई। चोरी की तीनों घटनाएं सीसीटीव्ही कैमरों में कैद होने से अज्ञात चोरों के संबंध में कई अहम सुराग पुलिस को मिले है। उल्लेखनीय है कि, थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा बकरी चोरों को पकड़ने के लिए अब तक क्या कार्रवाई की गई इसका पता नहीं चल सका। बकरी पालकों को उनके आवेदन पत्र की पावती भी पुलिस के द्वारा नहीं दी गई।
कोतवाली थाना पन्ना में पदस्थ उप निरीक्षक श्री कुशवाहा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने गुनौर में 18 अगस्त को संपन्न हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस बल के कई दिन पूर्व से व्यस्त रहने का हवाला देते हुए कहा कि निःसंदेह बकरी चोरी की घटनाएं हमारे लिए चिंताजनक है। शातिर चोरों के कद-काठी-हुलिया आदि का पता लग चुका है, बहुत जल्द उनकी धरपकड़ की कार्रवाई की जाएगी। आवेदन पत्र की पावती न देने के सवाल पर उन्होंने अपने अधीनस्थों का बचाव करते हुए कहा कि चोरी की घटना पर सीधे एफआईआर दर्ज करके उसकी एक प्रति सम्बंधित को दी जाएगी। लेकिन बकरियों की चोरी की घटना सीसीटीव्ही कैमरों में कैद होने के बावजूद कई दिन तक इस मामले में एफआईआर दर्ज़ न होने से पुलिस की सक्रियता के साथ ही मंशा और कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। नवागत पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा से लोगों को अपेक्षा है कि उनके द्वारा पन्ना जिले में पुलिस की लचर व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ ही अपराधों की रोकथाम को लेकर प्रभावी क़दम उठाये जाएंगे। साथ ही जिले के समस्त पुलिस थानों एवं चौकी पर आमजन से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र की पावती संबंधित को तुरंत प्रदान करना सुनिश्चित कराया जाएगा।