ग़मगीन माहौल में हुआ युवक का अंतिम संस्कार, ठोकर मारने वाला ऑयल टैंकर जब्त

0
323
जेके सीमेंट फैक्ट्री के गेट के बाहर धरने पर बैठे अमानगंज-सिमरिया क्षेत्र के ग्रामीण।

*   लापरवाह वाहन चालक और मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज 

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से मृत नवयुवक शैलेन्द्र उर्फ शैलू पिता अशोक सेन 25 वर्ष का अंतिम संस्कार शनिवार को बेहद ही ग़मगीन माहौल में गृह ग्राम पगरा थाना अमानगंज में किया गया। सड़क हादसे में शैलेन्द्र की असमय दर्दनाक मौत होने से इलाके में जबरदस्त तनाव फ़ैल गया था। पीड़ित परिजनों और क्षेत्र के ग्रामीण आरोप लगा रहे थे कि, जिस हैवी वाहन की ठोकर लगने से शैलेन्द्र की मौत हुई है वह जेके सीमेंट फैक्ट्री का है। जिले के पगरा ग्राम के नजदीक स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री के मालवाहक वाहनों की भागमभाग के कारण अमानगंज-सिमरिया मार्ग पर आए दिन होने वाले सड़क हादसों में लगातार हो रहीं मौतों को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार 13 दिसम्बर को धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम किया था। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। व्यापक जनाक्रोश के मद्देनजर पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए घटना के तीसरे दिन शनिवार 14 दिसंबर को युवक को ठोकर मारने वाले अज्ञात भारी वाहन की पहचान कर उसे जब्त कर लिया।
फाइल फोटो।
पन्ना पुलिस ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया है, सीसीटीव्ही कैमरों को खंगालने पर पाया कि डीजल-पेट्रोल परिवहन करने वाले ऑयल टैंकर से सड़क हादसा हुआ था। पुलिस के अनुसार ऑयल टैंकर क्रमांक सीजी-07-सीए-9693 गुनौर से सागर डिपो जा रहा था, जिसे त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त टैंकर एवं चालक गोवर्धन कुर्मी पिता मंजू कुर्मी निवासी लोटना लोटनी सागर को दस्तयाब कर ट्रक को थाना परिसर अमानगंज में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया। टैंकर की ठोकर लगने से घायल शैलेन्द्र उर्फ शैलू की ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर थाना अमानगंज में मर्ग क्रमांक 93/24 कायम कर प्रकरण को जांच में लिया गया है। इस मामले में पुलिस के द्वारा आरोपी ट्रक चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध विधि अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सड़क हादसे के लेकर पुलिस की ओर से स्थिति स्पष्ट किए जाने के बाद जेके सीमेंट प्रबंधन ऑफ रिकार्ड कह रहा है, उक्त ऑयल टैंकर से सीमेंट कम्पनी का नहीं है। लेकिन वह ऑन रिकार्ड कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
बता दें कि, गुरुवार 12 दिसम्बर को रात्रि में लगभग 8 बजे शैलेन्द्र उर्फ शैलू पिता अशोक सेन 25 वर्ष निवासी पगरा थाना अमानगंज रोज की तरह जेके सीमेंट प्लांट में दूध देने के बाद बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में अमानगंज-सिमरिया रोड पर पंचवटी ढाबा के पास अज्ञात वाहन चालक तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल चालक शैलेन्द्र को टक्कर मारकर फरार हो गया था। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अमानगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल पन्ना के लिए रेफर कर दिया। लेकिन परिजन घायल को कटनी ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

सड़क हादसे के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक को क्लिक करें –

मध्यप्रदेश : जेके सीमेंट फैक्ट्री के वाहन से युवक की मौत के बाद भारी बवाल, पुलिस के लाठीचार्ज से बिगड़े हालत, उग्र भीड़ ने किया पथराव, विधायक धरने पर बैठे

शुक्रवार 13 दिसंबर को जब लोगों को कथित तौर यह पता चला कि जेके सीमेंट के वाहन की ठोकर लगने से एक और युवक की दर्दनाक मौत हुई है तो इलाके में भारी तनाव फ़ैल गया। गुस्साए ग्रामीण सीमेंट फैक्ट्री के गेट के सामने युवक का शव रखकर धरने पर बैठ गए थे। ग्रामीण मांग कर रहे थे कि सीमेंट कंपनी मृतक के परिवार को मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और बच्चों की पढाई का पूरा खर्च उठाए।
पुलिस के लाठीचार्ज के विरोधस्वरूप धरने पर गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा।
धरना-प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर चंद लोगों द्वारा नारेबाजी करते हुए फैक्ट्री के गेट को धक्का दिए जाने पर वहां मौजूद भारी पुलिस बल ने भीड़ के ऊपर जमकर लाठियां बरसाईं। पुलिस ने लाठीचार्ज उस समय किया जब मौके पर पहुंचें क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजेश वर्मा प्रशासनिक अधिकारियों व ग्रामीणों से तेजी से बढ़ते हादसों की रोकथाम को लेकर तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने वाले उपायों को लेकर चर्चा कर रहे थे। पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करने से भीड़ उग्र हो गई और पुलिस के ऊपर जवाबी हमला करते हुए पथराव किया गया। पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करने से नाराज गुनौर के भाजपा विधायक डॉ. राजेश वर्मा ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए थे। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के काफी मान-मनौव्वल करने साथ ही सड़क हादसों पर प्रभावी रोक लगाने को लेकर तत्परता से आवश्यक उपाए करने का आश्वासन देने के बाद विधायक वर्मा ने रात्रि में लगभग 8:30 धरना समाप्त किया था।