मोबाइल टॉवर पर रस्सी और पेट्रोल लेकर चढ़ा युवक, कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ा

0
1653
पन्ना के दहलान ताल के नजदीक स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक मनोज राय।

* बेशक़ीमती पैतृक भूमि से अवैध कब्ज़ा हटवाने के लिए है परेशान

* तहसीलदार ने 7 दिन के अंदर सीमांकन कराकर कार्रवाई का दिया आश्वासन

* मौके पर कोतवाली पुलिस और नगर पालिका के दमकल विभाग की टीम मौजूद

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) पैतृक कृषि भूमि से अवैध कब्ज़ा हटवाने के लिए कई वर्षों से परेशान एक युवक आज तड़के अपने घर के समीप स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। आत्महत्या के इरादे से युवक रस्सी और दो बोतल पेट्रोल भी अपने साथ लिए हुए है। शहर के दहलान ताल के समीप शराब दुकान के बाजू में स्थित मोबइल टावर पर चढ़कर युवक जोर-जोर से आवाज लगाकर खनिज मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह या फिर पन्ना कलेक्टर को मौके पर बुलाने और अवैध कब्ज़ा कर बनाई गई दीवार को गिरवाने की मांग कर रहा है। कई घण्टे से मौके पर मौजूद पन्ना तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह एवं कोतवाली थाना निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर ने युवक को समझाइश और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उसे नीचे उतारने के लिए काफी प्रयास किया गया। लेकिन युवक के अपनी मांग को लेकर अड़ने से पिछले 8 घण्टे से भी अधिक समय से गतिरोध बना हुआ है।
नवागत पन्ना तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह टावर पर चढ़े युवक से बात करते हुए।
मंगलवार 28 जुलाई को सुबह-सुबह जब लोग नींद से जागे तो शहर के दहलान ताल के बाजू में स्थित मोबइल टावर के ऊपर एक युवक के रस्सी और पेट्रोल लेकर चढ़ने की खबर मिलने से दंग रह गए। सोशल मीडिया के जरिए इस अप्रत्याशित घटनाक्रम की खबर फैलते ही टावर के आसपास काफी भीड़ जमा हो गई। शहर के गल्ला मण्डी इलाके में रहने वाले मनोज राय नामक इस युवक का आरोप है कि पन्ना-पहाड़ीखेरा मुख्य मार्ग किनारे जनकपुर नाका के समीप स्थित उसकी पैतृक कृषि भूमि पर स्टेट बैंक के पूर्व कर्मचारी गोविन्द तिवारी ने अवैध कब्जा कर रखा है।
टावर के आसपास मौजूद आमलोगों की भीड़।
कथित तौर पर अवैध कब्जे का यह मामला पिछले कई साल तक पन्ना तहसीलदार के न्यायलय में चला बाद में एसडीएम कोर्ट भी पहुंचा। लेकिन प्रकरण की वर्तमान स्थिति का फिलहाल पता नहीं चल सका। चर्चा है कि मनोज ने अपनी बेशकीमती पैतृक भूमि पर कुछ आवासीय प्लाट भी बेंचें हैं लेकिन उक्त भूखण्ड के फ्रंट की तरफ सबसे शानदार लोकेशन पर कथित तौर पर गोविन्द तिवारी ने बड़े हिस्से में अवैध कब्जा कर रखा है। जिससे पीछे स्थित आवासीय प्लाट खरीदने वाले लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। इस अवैध कब्जे को हटवाने के लिए करीब 5 वर्ष पूर्व मनोज और उसके परिजनों ने भोपाल में सीएम हाउस के बाहर कई दिनों तक धरना दिया था। तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्तक्षेप से इस परिवार को न्याय मिलने की आस नजर आई थी। लेकिन गुजरते समय के साथ यह धूमिल पड़ती गई। परिणामस्वरुप राजस्व न्यायालयों के चक्कर काट-काटकर थक हार चुका मनोज न्याय न मिलने की हताशा और निराशा में आज सुबह करीब 4 बजे आत्मघाती कदम उठाने के इरादे से रस्सी और पेट्रोल लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इस टावर में कोई स्थाई चौकीदार तैनात नहीं है।
आज सुबह 6 बजे के आसपास जब युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने की खबर फैली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे नवागत पन्ना तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह के द्वारा मनोज राय को समझाइश देते हुए सात दिवस के अंदर उसकी भूमि का नए सिरे से सीमांकन कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया। साथ ही मौके पर मौजूद युवक के परिजनों से भी सहानुभूतिपूर्वक बात की गई। लेकिन टावर पर करीब 100 फ़ीट की ऊंचाई पर चढ़ा मनोज राय नीचे उतरने पर राजी नहीं हुआ। उसके द्वारा चिल्ला-चिलाकर मौके पर पन्ना विधायक एवं खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह अथवा पन्ना कलेक्टर को बुलाने और अवैध कब्ज़ा कर बनाई गई दीवार को गिरवाने की मांग लगातार की जा रही है।
मनोज से नीचे उतरने की रो-रोकर मिन्नतें करते एवं गुहार लगाते हुए परिजन।
टावर के नीचे मौजूद मनोज के परिजन भी उससे नीचे उतरने और कोई गलत कदम न उठाने की रो-रोकर मिन्नतें कर रहे हैं। मगर, वह अपनी मांग पर अडिग है। उधर, तहसीलदार और पन्ना टीआई ने अपने स्तर पर समाधान निकालने का प्रयास करते हुए गोविन्द तिवारी से बात कर रास्ते को खुलवा दिया। लेकिन, इसके बाद भी मनोज टावर से नीचे उतरने के लिए राजी नहीं हुआ। दोपहर करीब 11 बजे हल्की बारिश होने के दौरान भी वह टावर पर ही चढ़ा रहा। लगभग 8 घण्टे से भी अधिक समय से बने इस गतिरोध को दूर करने के लिए जिला प्रशासन में शीर्ष स्तर पर अब तक कोई सार्थक पहल नहीं की गई।